Hindi News / Indianews / Kc Tyagi Resignation Janata Dal United Bjp Bihar Cm Nitish Kumar Rajiv Ranjan Prasad Spokesperson

जाते -जाते CM नीतीश की पार्टी को ले डूबेंगे KC Tyagi? इस्तीफे की इन 3 बड़ी वजहों में छिपा है विपक्ष का पूरा गेम

KC Tyagi Resignation: बिहार में चुनाव से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई। राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है।

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), KC Tyagi Resignation: बिहार में चुनाव से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई। राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। अब इस बीच में जेडीयू और राजद की इस चुनावी रेस में प्रशांत किशोर की जान स्वराज पार्टी की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। लेकिन चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है कैसी त्यागी के इस्तीफा ने। लंबे समय से नीतीश कुमार का साथ देने वाले, और कदम से कदम मिलाकर चलने वाले JDU प्रवक्ता ने अचानक ही पार्टी से मुंह मोड़ लिया है और अपने पद को छोड़ने का फैसला कर लिया है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों के मन में यह सवाल जरूर है कि अचानक  इस्तीफा की वजह क्या है। हालांकि कैसी त्यागी की ओर से अभी तक इस्तीफा की असली वजह नहीं बताई गई है। केसी त्यागी ने इसे अपना निजी कारण बताया है। लेकिन इस खबर ने बिहार की सियासत में हड़कंप ला दिया है।

नीतीश की पार्टी JDU से केसी त्यागी की नाराजगी

विपक्ष सवाल कर रहा है कि क्या जदयू में सब कुछ ठीक नहीं है? क्या जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता जो पार्टी की आवाज थे क्या वह पार्टी से नाराज है और इस नाराजगी की असली वजह क्या है। इतना तो जरूर है कि चुनाव के बीच में इस तरीके से पार्टी प्रवक्ता के छोड़ जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अशोक चौधरी और भूमिहार नेताओं के बीच पिछले काफी टाइम से एक बहस चल रही है। अशोक  दवा कर रहे थे कि भूमिहारों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को अपना समर्थन नहीं दिया। वही JDU ने अशोक चौधरी की बयान को सिरे से खारिज कर दिया। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि केसी त्यागी जदयू के इस कदम से अच्छा खासा नाराज चल रहे थे।

‘पुनर्जन्म…’ यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया का ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गए लोग

KC Tyagi Resignation

स्कूल के चपरासी ने 13 वर्षीय मासूम के साथ की हैवानियत, नाबालिग गर्भवती 

इस्तीफे से पहले बगावती लहजा

यह राजनीति है यहां कब क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि जब भी कुछ होने वाला होता है तो उसका धुंआ पहले ही उठने लगता है। केसी त्यागी के साथ भी यही है। नीतीश बाबू के हर फैसले में हामी भरने वाले, डटकर साथ खड़े रहने वाले के त्यागी पिछले कुछ दिनों से बगावती तेवर अपनाए हुए नजर आ रहे थे। ऐसे कई मुद्दों पर उनके बयानों ने इस हवा दी। इंडिया गठबंधन ने इजराइल को हथियार की सप्लाई करने से रोकने का बयान दिया तो वही कैसी त्यागी ने भी इस पर साइन कर दिया। लेट्रेल एंट्री से लेकर ऐसे कई मुद्दे थे जिस पर कई दिनों से कैसी त्यागी और पार्टी में खींचतान चल रही थी। संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं सब वजह हो से उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

मूलांक 1 से 9 तक के लोगों के जीवन में होगा कुछ ऐसा जिस पर नहीं कर पाएंगे यकीन! यहां जानें

तीसरी वजह

त्यागी की प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने को बिहार चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चुनाव से पहले नीतीश बाबू अपनी पार्टी में बड़े फेर बदल करने वाले हैं। जिसमें एक के त्यागी का इस्तीफा भी माना जा रहा है। अनुमान है कि आगामी चुनाव में की सीता की को कोई इससे भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अलादीन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा।

तेलंगाना और आंध्र में आफत की बारिश, बाढ़ ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार 

Tags:

indianewsJanata Dal (United)latest india newsnews indiaइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue