संबंधित खबरें
UP में हुआ गजब खेला, BJP ने 2 साल पहले मर चुके नेता को बनाया जिला प्रतिनिधि; मचा हंगामा
राजीव गांधी के कितने करीब थे मणिशंकर अय्यर ? कहा-जब मेरी मां की मृत्यु हुई थी तो…
‘यह लोकतंत्र है, कोई तानाशाही नहीं…’, संभल में हो रही खुदाई पर चीख पड़ीं सांसद इकरा हसन, सरकार को लिया आड़े हाथों
साल 2025 कितनी हो जाएगी मुस्लिम आबादी? कैसा रहेगा हिंदू और क्रिस्टियंस का हाल? चौंका कर रख देंगे आंकड़े
कुंभ में मुस्लिमों पर बैन की मांग…संगम में कूदे मोहम्मद कैफ, डुबकी वाला Video देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें
Kishor Kunal: मंदिरों में दलित पंडित लाने से लेकर बेहद ही कांटों भरा था किशोर कुणाल का सफर, जानें कैसा रहा अंतिम चरण?
India News (इंडिया न्यूज़), Mor Pankh Ke Niyam: सनातन धर्म में मोर पंख को भगवान श्रीकृष्ण से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि प्रभु श्रीकृष्ण को मोर और मोर पंख बहुत ही प्रिय हैं। वास्तुशास्त्र के मुताबिक मोर पंख को घर में रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है। बच्चे बचपन में हम में से ज्यादातर लोग भी कॉपी और किताबों के अंदर मोर पंख रखा करते थे। इसके पीछे यह मान्यता थी कि कॉपी-किताब में मोर पंख रखने से देवी सरस्वती का आशीर्वाद बना रहता है। कुछ लोग अपने घरों में भी मोर पंख रखना पसंद करते हैं क्योंकि इससे आर्थिक लाभ होता है लेकिन घर में मोर पंख को सही दिशाओं में रखना बहुत जरूरी होता है। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख से जुड़े ये नियम।
बता दें कि, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मोर पंख को घर में रखने के लिए सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिम और पूर्व दिशा होती है। आप जिस भी दिशा की तरफ सोएं परंतु कोशिश करें कि मोर पंख को दक्षिण-पश्चिम और पूर्व दिशा में ही रखें। इससे पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे रहते हैं और दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल भी बना रहता है। इसके साथ ही अगर आपके बेडरूम में इनडोर प्लांट हैं, तो आप गमले में भी मोर का पंख सजाकर रख सकते हैं। इस गमले को दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखें।
बता दें कि, मोर पंख को कभी भी पैरों के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी सेहत पर इसका असर पड़ता है। वहीं, आपके घर में गृह क्लेश भी हो सकता है। इस कारण से बिस्तर के नीचे मोर पंख न रखें बल्कि आप चाहें, तो अपने तकिए के नीचे मोर पंख रखकर सो सकते हैं, लेकिन याद रखें कि रोजाना तकिए के नीचे सफाई करके ही फिर से मोर पंख रखें।
दरअसल, कई लोग मोर पंख को सजावट के तौर पर घर में इधर-उधर लगा लेते हैं। परंतु वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से आप मोर पंख की सकारात्मक ऊर्जा खत्म कर देते हैं। आपको मोर पंख को एक अलग स्थान पर लगाना चाहिए। जहां पर कोई खिलौने, सजावटी सामान या फिर टूटा-फूटा सामान न रखा हो। इससे मोर पंख की सकारात्मक ऊर्जा आपको मिलती रहेगी।
बता दें कि, मोर पंख को कई लोग अपनी आर्ट एंड क्रिएटिविटी के लिए भी प्रयोग करते हैं। परंतु ऐसा करने से मोर पंख सिर्फ डेकोरेटिव यानी सजावटी सामान ही बनकर रह जाता है। इसकी सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। आपको मोर पंख को उसके प्राकृतिक रूप में ही रहने देना चाहिए। इस पर कभी भी किसी और रंग का प्रयोग न करें।
दरअसल, कई लोग मोर पंख अपने करीबियों को गिफ्ट कर देते हैं। परंतु ऐसा करने से बचना चाहिए। भाग्य और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी किसी भी चीज को उपहार में देने से बचना चाहिए। आप अगर घर में रखे मोर का पंख किसी और को गिफ्ट करते हैं, तो इससे आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और आपके खर्चें भी बढ़ने लगते हैं।
दरअसल, कई लोग मोर पंख के लिए मोर को परेशान करने से भी नहीं चूकते। ऐसा करना हर तरह से गलत होता है। असल में जब मोर नाचता है या उड़कर कहीं और बैठता है, तो उसका पंख खुद ही नीचे टूटकर गिर जाता है। आप इस तरह से मोर पंख को उठा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आपको मोर पंख कहीं पर गिरा हुआ मिलता है, तो यह आपका भाग्य खुलने का सूचक भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.