ADVERTISEMENT
होम / देश / Khalistan: खालिस्तान की मांग को भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने बताया दुखद, कहा- सिख लोगों के पास प्रमुख पद

Khalistan: खालिस्तान की मांग को भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने बताया दुखद, कहा- सिख लोगों के पास प्रमुख पद

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : September 28, 2023, 2:31 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Khalistan: खालिस्तान की मांग को भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने बताया दुखद, कहा- सिख लोगों के पास प्रमुख पद

Khalistan

India News (इंडिया न्यूज़) khalistan: भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी संत सिंह चटवाल ने खालिस्तानी की मांग पर कहा कि बहुत दुख की बात है कि कुछ लोग खालिस्तान की बात कर रहे हैं। सिख लोग भारत में बहुत खुश हैं लेकिन कनाडा और अमेरिका में कुछ लोग खालिस्तान की बात करते हैं जिन्होंने भारत देखा भी नहीं है। भारत में सिख लोगों के पास बहुत से प्रमुख पद रहे हैं, 10 साल मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे, 5 साल ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति रहे। आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के प्रमुख के पद पर सिख रह चुके हैं। भारत इतनी तरक्की कर रहा है, हम बहुत खुश हैं।

बता दें कि कानाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में आए दिन सिख समुदाय की तरफ से पंजाब को खालिस्तान बनाने की मांग की जा रही है। भारत लगातार इस तरह की मांग को लेकर चितिंति है। कनाडा में खालिसान की मांग को लेकर भारतीय दुतावास में हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा किया था। जिसे लिए भारत ने NIA  की जांच शुरु की।

कनाडा से रिस्तों पर आई दरार

वहीं खालिस्तान को लेकर भारत और कानाडा के रिस्तों में भी दरार आई है। बीते कुछ दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी देश की संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ होने के दावा किया था। पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः- Khaira Arrested: सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध, जानें क्या कहा  

Tags:

Canada KhalistaniHindi NewsIndia newsKhalistankhalistani

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT