संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Heatwave: इस वक्त देश का आधा हिस्सा गर्मी का सितम झेल रहा है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उन राज्यों में बिहार भी शामिल है। बिहार में भी पारा 45 के पार पहुंच गया है। इससे कई लोगों की मौत हो गई है। खराब मौसम की वजह से ही कई लोगों की जान चली गई है। वहीं गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 मई को सरकारी स्कूल फिर से खुले, राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्कूलों में कक्षाओं और सभी प्रार्थनाओं के दौरान तीव्र गर्मी की स्थिति के कारण कुछ शिक्षकों सहित 100 से अधिक छात्र बेहोश हो गए। इस मामले ने भारी राजनीतिक रंग ले लिया है।
इस प्रचंड गर्मी में और लू ने बुधवार को अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों की जान ले ली। जिसमें एक दारोगा (एएसआई) और एक जवान समेत आठ लोगों की जान चली गई। ये सभी लोग भोजपुर, रोहतास, गोपालगंज, औरंगाबाद और अरवल जिले के रहने वाले थे। IMD की मानें तो भोजपुर जिले में सबसे ज्यादा गर्मी है इसकी वजह से यहां अकेले तीन लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग लोगों को दोपहर के समय बाहर जाने से मना कर रहे हैं। गोपालगंज में नेपाल जा रहे एक पर्यटक इस गर्मी को झेल ना सका और उसकी वहीं मौत हो गई। इतना ही नहीं आज यानि गुरुवार को भी मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
दारोगा की गई जान
गोपालगंज में भी महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले एक पर्यटक की लू ने जान ले ली। वह पर्यटकों के एक दल के साथ सोमनाथ आगरे (60) नेपाल के काठमांडू की ओर जा रहे थे। बरौली के मिर्जापुर बाजार के पास वो बस में सवार थे वहीं तबीयत अचानक खराब होने लगी। गोपालगंज सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं रोहतास के करगहर बड़हरी बाजार में एक वृद्धा तेतरा देवी और औरंगाबाद के आंजन के शिवनारायण सिंह के अरुण सिंह की जान चली गई। वहीं भोजपुर जिले में बीते 24 घंटे के भीतर लू से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जाम लें कि जगदीशपुर, बड़हरा और गजराजगंज थाना इलाके में ये जानें गई गई हैं।
बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि औरंगाबाद जिले में यह 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, 38 में से 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। आज और कल गया, बक्सर, नवादा, रोहतास और औरंगाबाद सहित दक्षिण बिहार में गंभीर लू की स्थिति बने रहने की उम्मीद है। इन जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से कुछ राहत मिलेगी क्योंकि तापमान में थोड़ी गिरावट होगी लेकिन आर्द्रता अधिक रहेगी,” आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने हीटवेव की स्थिति पर एएनआई को बताया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.