India News (इंडिया न्यूज़), 16 August Weather, दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में और अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले एक हफ्ते में बारिश के कोई आसार नहीं है। आज राजधानी के मौसम में नमी रहेगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा। वही युमना का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। वहीं, अब राहत एवं बचाव कार्यों में भारतीय सेना भी जुट गई है। राज्य में 17 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में मानसून का मौसम 24 जून को शुरू हुआ। अब तक करीब 300 लोगों जान गंवा चुके है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड में बारिश हो सकती है। पू्र्वोत्तर भारत में भी 15 से 18 अगस्त तक का बारिश अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.