Hindi News / Indianews / Know What Is The Weather Condition Havoc Of Cold Weather Did Not Change Stance

नए साल पर भी नहीं टला ठंड का कहर, मौसम ने नहीं बदला रुख, जाने क्या है मौसम का हाल?

Aaj ka Mausam: मौसम ने भी नए साल की धमाकेदार शुरुआत की है। हालात ये हैं कि साल के पहले दिन से ही दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Aaj ka Mausam: मौसम ने भी नए साल की धमाकेदार शुरुआत की है। हालात ये हैं कि साल के पहले दिन से ही दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर दिखने लगा है। सूरज के दर्शन होना मुश्किल हो गया है, लोग दिनभर अलाव के इर्द-गिर्द समय बिता रहे हैं। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडी हवा लेकर आ रही हैं, जिसकी वजह से शीतलहर के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी महसूस हो रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में पारा लगातार गिर रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे, सर्द दिनों और शीतलहर का तिहरा हमला झेल रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 4 से 5 जनवरी को हल्की बारिश के साथ ठंड फिर बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Aaj ka Mausam: नए साल पर भी नहीं टला ठंड का कहर

कोहरे और ठंड का खतरा

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ-साथ ठंड का भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ ठंड का भी खतरा है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, झारखंड, मानसून और त्रिपुरा में घने कोहरे और आंध्र प्रदेश और नागालैंड में जमीनी पाला पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है।

‘महाकुंभ में दिखा तो जमीन में…’, सन्तों ने इस आतंकी को दी खुली चेतावनी, अब क्या करेगा यह खूंखार दरिंदा?

तापमान का हाल

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत के लिए तापमान का अलर्ट जारी किया है। यह तापमान अगले 4 से 5 दिनों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत, विशेष रूप से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली क्षेत्र में, अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि होगी, जबकि पूर्वी भारत यानी पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में, अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और मध्य भारत और गुजरात के आसपास के इलाकों में, अगले 5 दिनों की तरह न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा।

नए साल पर किसानों को बड़ी खुशखबरी, खाद के किमतों को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 4 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

Tags:

aaj ka mausam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue