India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh Arrested: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा एकशन लिया है। मामले को लेकर ईडी ने आमआदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सासंद संजय सिंह की गिरफतारी 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हुई। इससे पहले शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। ये गिरफ्तारी दिल्ली के कारोबारी दिनेश अरोड़ा की गवाही के बाद हुई। बताया जाता है कि दिनेश अरोड़ा जो कभी मनीष सिसोदिया के करीबी थे। मामले में सरकारी गवाह बन दिनेश ने ईडी के सामने उसने सारे राज उगल दिए। जिसके बाद से ईडी ने एक्शन लेते हुए संजय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की, उसने पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं दिनेश
दिनेश अरोड़ा ने ED से क्या कहा ?
दिनेश अरोड़ा ने ईडी को दिए अपने बयान में कहा कि साल 2020 में उसके पास संजय सिंह का फोन आया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रेस्टोरेंट मालिकों से पैसा मांगने की बात हुई थी। इसके बाद उनके ही रेस्टोरेंट में एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई थी। संजय सिंह के कहने पर उन्होंने कई रेस्टोरेंट और बार मालिकों से बात की और करीब 82 लाख रुपये आम आदमी पार्टी फंड के तौर पर इकट्ठा कर मनीष सिसोदिया को सौंपे थे। इसके बाद से दिनेश अरोड़ा मनीष सिसोदिया के काफी करीबी हो गए थे।
Also Read:
- Mallikarjun Kharge Visit Cg: पिछड़े वर्ग को दूर से दर्शन देते हैं पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर हमला
- LPG Cylinder Subsidy: उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
- Caste Census: भारत में कब और कैसे शुरु हुआ जातिगत आरक्षण, जानें इससे जुड़ी पूरी कहानी