Hindi News / Indianews / Kunal Kamra Sari Wearing Sister Who Steals Salary After Shinde Kunal Kamra Now Creates Sensation About Nirmala Sitharaman Causes Huge Uproar

'सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी…', शिंदे के बाद Kunal Kamra ने अब निर्मला सीतारमण को लेकर मचाई सनसनी, जमकर मचा बवाल!

सोमवार को पुलिस ने शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। राहुल कनाल को गिरफ्तारी के दिन ही कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज),Kunal Kamra: विवादों से घिरे रहने वाले मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिर सनसनी मचा दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के बाद अब कॉमेडियन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गाना जारी कर निर्मला सीतारमण पर तीखा हमला बोला है। कामरा के वायरल वीडियो में उन्होंने महंगाई और टैक्स को मुद्दा बनाकर वित्त मंत्री का मजाक उड़ाया है। इस वीडियो में कामरा ने निर्मला सीतारमण को ‘साड़ी वाली दीदी’ कह दिया है, जिस पर अब बवाल मच गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक प्रकट हुए चार दिव्य साधु! देख कर चकाचौंध हो गए लोग, फिर हुआ ऐसा खेला… पैरों तले से खिसक गई जमीन

साड़ी वाली दीदी..

कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए अपने नए पैरोडी गाने की शुरुआत में कहा कि.. आपके टैक्स का पैसा बर्बाद हो रहा है. देश में इतनी महंगाई है, वो सरकार के साथ हैं। साड़ी वाली दीदी लोगों की कमाई लूटने आई हैं। वो तनख्वाह चुराने आई हैं, वो मध्यम वर्ग को दबाने आई हैं. वो पॉपकॉर्न खिलाने आई हैं, उन्हें निर्मला ताई कहते हैं… कामरा ने इस गाने के जरिए संदेश देने की कोशिश की है कि आम लोगों के टैक्स का पैसा बर्बाद हो रहा है और मध्यम वर्ग की जेब ढीली हो रही है।

अपने ही सीनियर को पछाड़ योगी आदित्यनाथ ने टॉप 10 पावरफुल नेताओं में हुए शामिल, UP के सीएम का जलवा देख दंग रह गए लोग

जेएनयू और बीएचयू का जिक्र

कामरा ने निर्मला सीतारमण के फैसलों और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो जेएनयू की छात्रा हैं जिनकी देश को जरूरत थी.. लेकिन अगर वो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू से पढ़ी होतीं तो बेहतर वित्त मंत्री बनतीं. कामरा ने अपने गाने के जरिए सरकार पर तानाशाही का भी आरोप लगाया। कॉमेडियन ने अपने गाने में सरकार को ‘तानाशाह’ बताया और कहा कि सरकार इन सड़कों को नष्ट करने आई है, इनके दिमाग में मेट्रो है, खोदो और बढ़ाओ। ये ट्रैफिक बढ़ाने आई है, ये पुलों को नष्ट करने आई है… इसे कहते हैं तानाशाही. अपने गाने के जरिए कामरा ने सरकार की उन योजनाओं पर निशाना साधा जिनकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। जैसे सड़क खोदना, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था।

कॉरपोरेट कर्मचारियों पर अधिक कर का बोझ..

कुणाल कामरा ने सरकार की कर नीति पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आपके सपनों की कोई बात नहीं.. वे कूड़ेदान में चले जाते हैं। कॉरपोरेट में काम करने वाला कर्मचारी.. कॉरपोरेट से अधिक कर चुकाता है। कामरा ने इशारों-इशारों में कहा कि सरकार के फैसले मध्यम वर्ग पर भारी पड़ते हैं और सबसे अधिक कर का बोझ उनकी मेहनत की कमाई पर पड़ता है।

एकनाथ शिंदे पर तंज, फिर हंगामा

इससे पहले जब कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा तो शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में एक होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. इस होटल में कुणाल कामरा का शो आयोजित किया गया था। खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि कामरा ने शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं।

शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर

शिंदे पर कामरा की पैरोडी रिलीज होने के बाद हुए बवाल में पुलिस ने 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर कॉमेडी शो के आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। सोमवार को पुलिस ने शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। राहुल कनाल को गिरफ्तारी के दिन ही कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था।

‘राजपूत या किसी समाज का अपमान नहीं…’, राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर आए अखिलेश, BJP ने बोल दिया धावा!

Tags:

kunal kamraNirmala Sitharaman
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue