Hindi News / Indianews / Kunal Kamra Will Have To Flee From India Shiv Sena Mp Threatened After Being Angered By Joke On Eknath Shinde Shiv Sainiks Vandalized Hotel

'कुणाल कामरा को भारत से भागना पड़ेगा…', एकनाथ शिंदे पर जोक से भड़के शिवसेना सांसद ने दी धमकी, शिवसैनिकों ने होटल पर की तोड़फोड़

Kunal Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को खार इलाके के एक होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को खार इलाके के एक होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यह वही जगह थी, जहां कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। विवाद की जड़ कामरा का वह वीडियो बन गया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। वीडियो में ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिससे शिवसैनिक भड़क गए। कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की। उन्होंने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में जाकर हंगामा करने लगे।

शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी धमकी

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा को सीधे तौर पर धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में तुम्हारा पीछा करेंगे। तुम्हें भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।’ म्हास्के ने यह भी आरोप लगाया कि कामरा उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे की आलोचना करने के गंभीर परिणाम होंगे।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

Kunal Kamra Defamatory Remarks :महाराष्ट्र सरकार कुणाल कामरा पर हुई और भी ज्यादा सख्त

Gold Silver Price Today: सस्ता सोना-चांदी खरीदने का आखिरी मौका, आज दोपहर 12 बजे तक कर लें परचेज वरना…

संजय राउत ने कामरा का किया समर्थन

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने इस मामले में कामरा का समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “कुणाल का कमाल।” राउत ने कहा, “कामरा एक मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर पैरोडी बनाई, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की।”शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वे कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे। दूसरी ओर, इस वीडियो को शेयर करने पर शिवसेना नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा गया।

Weather Update: देश में मौसम का मिजाज गर्म! अगले 3 दिन में चिलचिलाती धूप से मिलेगी तपिश,जाने आज का वेदर अपडेट

Tags:

Eknath Shindekunal kamraKunal Kamra News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue