Hindi News / Indianews / Ladakh Farooq Abdullah Got A Big Shock In Ladakh The Entire Kargil Unit Resigned From National Conference Indianews

Ladakh: लद्दाख में फारूक अबदुल्लाह को लगा बड़ा झटका, पूरी कारगिल यूनिट ने दिया नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Ladakh: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) को सोमवार को लद्दाख में बड़ा झटका लगा है, जब उसकी पूरी कारगिल इकाई ने पार्टी नेतृत्व द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के सीट-बंटवारे समझौते के तहत लद्दाख लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दबाव डालने के विरोध में इस्तीफे की घोषणा की। इस फैसले ने […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Ladakh: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) को सोमवार को लद्दाख में बड़ा झटका लगा है, जब उसकी पूरी कारगिल इकाई ने पार्टी नेतृत्व द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के सीट-बंटवारे समझौते के तहत लद्दाख लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दबाव डालने के विरोध में इस्तीफे की घोषणा की। इस फैसले ने पूरे नेशनल कॉन्फ्रेंस को हिला कर रख दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

पूरी कारगिल यूनिट ने दिया इस्तीफा

नेकां की लद्दाख इकाई के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री कमर अली अखून ने एक पत्र में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पार्टी इकाई के फैसले से अवगत कराया था। ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे के समझौते के अनुसार, लद्दाख सीट कांग्रेस को दी गई है। लेकिन ये समझौता नेकां के सदस्यों को पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया। अखून ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नेकां आलाकमान उन पर लद्दाख से कांग्रेस के उम्मीदवार त्सेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन यह कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ है, जिसने हाजी हनीफा जान को उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में सियासी भूचाल, BJP छोड़ सकता है ये बड़ा नेता, पीछे की वजह जान दंग रह जाएंगे आप

Farooq Abdullah

India News Model Code Of Conduct: जगन रेड्डी-चंद्रबाबू नायडू ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी -India News

जानें पूरा मामला 

संबंधित घटनाक्रम में, दो निर्दलीय उम्मीदवारों-सज्जाद हुसैन और काचो मोहम्मद फिरोज ने नाम वापसी की आखिरी तारीख पर जान के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं इससे लद्दाख सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले का मंच तैयार हो चुका है। भाजपा ने लद्दाख स्वायत्त नागरिक विकास परिषद (लेह) के कार्यकारी काउंसलर-सह-अध्यक्ष ताशी ग्यालोन को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि भाजपा ने 2014 और 2019 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। जान को प्रभावशाली धार्मिक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है और इस प्रकार उन्हें एक गंभीर दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। अखून ने कहा कि उन्होंने लद्दाख, विशेषकर कारगिल क्षेत्र के व्यापक हित में नेकां की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इसी के साथ अखून ने कहा कि जान कारगिल के सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक समूहों के सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं और ‘‘उनकी जीत के लिए जो भी आवश्यक होगा हम करेंगे.”

India News Gaza Ceasefire: तुर्की ने किया हमास द्वारा युद्धविराम स्वीकार करने का स्वागत, उम्मीद है कि इजरायल भी ऐसा ही करेगा -India News

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लद्दाख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भौगोलिक विस्तार के मामले में देश में सबसे बड़ा क्षेत्र है, जिसका कुल क्षेत्रफल 173.266 वर्ग किलोमीटर है। यहां 1.82 लाख से अधिक मतदाता हैं। लद्दाख में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Tags:

India newslatest india newslok sabha election 2024National conferenceTop india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue