संबंधित खबरें
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद को कैसे मिली जमानत ? इतने दिन रहेंगे जेल से बाहर
'22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस लौटाई है', जाने विजय माल्या और नीरव मोदी पर ED की कार्यवाई पर क्या बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
मौसम का कहर! Delhi NCR में गिरी बर्फ! वीडियो देख मौसम विभाग नोच लेगा बाल
अतुल सुभाष को दिल्ली के एक रेस्तरां ने दिया 'Bill Tribute', सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
महायुति में जारी है बवाल, अजित पवार गुट में उठी बगावत की आग, पार्टी के दिग्गज नेता ने खोले कई राज, जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज़) Lalit Modi Birthday: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और देश के भगोड़े ललित मोदी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। ललित मोदी का जन्म 29 नवम्बर 1963 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी और दादा का नाम गूजरमल मोदी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को सफलतापूर्वक लांच करने का श्रेय ललित मोदी को ही जाता है। लेकिन ललित मोदी ने जितनी ही तेजी से सफलता की सीढ़ियों का चढ़ा उतनी ही तेजी से वह नीचे भी गिरे। बता दें कि, उनपर आईपीएल में गबन का आरोप लगा तो वह भारत छोड़कर इंग्लैंड चले गए। जिसके बाद से भारत सरकार ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।
बता दें कि, ललित मोदी ने पहली बार कॉलेज में पढ़ाई के दौरान विवादों में आए थे। साल 1985 में ललित मोदी पर ड्रग्स बेचने का आरोप भी लगा था। जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। उस समय वह एक कॉलेज में स्टूडेंट थे। एक बिजनेसमैन फैमिली से आने वाले ललित मोदी पर लगे इस आरोप ने उस समय काफी सारी सुर्खियां बटोरी थी। इस आरोप के बाद ललित मोदी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही घातक हथियार से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार भी किए गए। इसके अलावा उसी साल ललित मोदी और एक अन्य छात्र पर अपहरण करने का भी आरोप भी लगा था। इस मामले में उनको 2 साल की सजा भी सुनाई गई थी। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
लालित मोदी के शादी की अगर बात करें तो अमेरिका में पढ़ाई के समय ललित मोदी की अपनी माँ की सहेली मीनल से दोस्ती हो गई थी। बता दें कि मीनल की उम्र में ललित मोदी से 9 साल बड़ी थी। मीनल ने सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी से शादी की थी और जैक से उनको एक बेटी भी हुई थी। हालांकि, आगे चलकर जैक और मीनल का रिश्ता टूट गया था। इसके बाद ललित व मीनल की नजदीकियां काफी बढ़ी और दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली।
इसके बाद ललित मोदी ने एक दिन अपने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के संग अपने रिश्ते का खुलासा किया, तो हर कोई हैरान रह गया। दोनों के इस अफेयर की खबरों से पूरे देश में हलचल सी मच गई थी। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.