Hindi News /
Indianews /
Lalu Yadav Advises Rahul Gandhi Opposition Meetingto Get Married
Opposition Meeting: लालू यादव ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह, बोले – हम लोग बाराती बनेंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। बैठक में शामिल हुए तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने पर मंथन किया। बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता हुई। जहां पर लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल […]
India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। बैठक में शामिल हुए तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने पर मंथन किया। बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता हुई। जहां पर लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि अपकी मां भी चाहती हैं की आप शादी करें।
राहुल गांधी को दाढ़ी कटवाने की दी सलाह
लालू यादव ने राहुल गांधी को दाढ़ी कटवाने की भी सलाह दी। उन्होने कहा आप दाढ़ी बढ़ी लिए है। अब उसको और जयादा मत बढाईए। उन्होने उनके कामों की तारीफ भी की। उन्होने कहा राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की भी तारीफ की।
महाबैठक में 27 नेता हुए शामिल
शुक्रवार (23 जून) को बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती सहित 5 राज्यों के पूर्व सीएम भी शामिल हुए। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में मौजूद रहे। कुल मिलाकर विपक्ष की महाबैठक में 27 नेता शामिल हुए।
हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है-उद्धव ठाकरे
इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक के सारे लोग इकट्ठा हुए हैं।उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है। इस देश को बचान के लिए और अखंडता को कायम रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा,” देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे।
शिमला में होगा अगला बैठक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।
RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी
एक होकर हमें लड़ना है-लालू प्रसाद यादव
विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे-तेजस्वी यादव
विपक्षी बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।