Lata Mangeshkar Health Update
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lata Mangeshkar Health Update दिग्गज सिंगर और बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अभी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। आज डॉक्टरों ने वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया और इसके बाद लता दी के बारे में हेल्थ अपडेट दिया। लता मंगेशकर इस माह के दूसरे सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके से वह मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।
Also Read : What is the Raga Puriya Dhanashree लता ताई ने राग ‘पूरिया धनश्री’ से की थी संगीत साधना की शुरुआत
Also Read : Lata Mangeshkar Melodious Journey खाना पकाने और फोटो खींचने की शौकीन है लता मंगेशकर
ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, लता जी की हालत में सुधार
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में पिछले कुछ दिन से लगातार सुधार हो रहा है। आज उनके ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर लिखा गया, लता दीदी अभी आईसीयू (ICU) में हैं। आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था। उनमें इम्प्रूवमेंट देखी जा सकती है, पर अभी वह वह डॉक्टर प्रतीत समदानी व उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी। लता के ट्विटर अकाउंट में यह भी लिखा गया कि हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं।
Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
Connect With Us : Twitter Facebook