India News (इंडिया न्यूज), LG On CM Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) केस को लेकर जेल में हैं। इस दौरान उनकी खराब होती सेहत चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सीएम की हेल्थ को लेकर एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है। उनकी सेहत को लेकर दिल्ली राज निवास ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें LG वीके सक्सेना (VK Saxena) ने चौंकाने वाला दावा किया है। खत में बताया है कि केजरीवाल किस तरह जानबूझ कर अपनी सेहत खराब करने पर तुले हैं।
दिल्ली राज निवास ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बात की गई है। इस खत में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट के मुताबिक लिखा गया है कि मुख्यमंत्री मेडिकली एडवाइस्ड डायट और दवाओं का सेवन नहीं कर रहे हैं, जिसे लेकर एलजी ने चिंता जाहिर की है और इसके पीछे कारणों का पता लहाने का आग्रह किया है क्योंकि नियमों का पालन नहीं करने पर चिकित्सीय और कानूनी नतीजे भी झेलने पड़ सकते हैं।
LG On CM Arvind Kejriwal Health
उन्होंने जेल अधिकारियों को सलाह दी है कि सीएम को डायटीशिन द्वारा बताई गई डायट, दवा और इंसुलिन खुराक का सख्ती से पालन करने के लिए कहें क्योंकि उन्हें टाइप- II मधुमेह मेलिटस का इतिहास है। इसके साथ ही सीएम के शुगर लेवल को जांचने के लिए सख्त प्रोटोकॉल स्थापित किए जाएं। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्रीजानबूझकर कम कैलोरी का सेवन कर रहे है जबकि उन्हें पर्याप्त घर का बना खाना उपलब्ध कराया गया जा रहा है।