होम / देश / 'मोदी और अडानी एक हैं'…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

'मोदी और अडानी एक हैं'…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 5, 2024, 1:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'मोदी और अडानी एक हैं'…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

Rahul Gandhi With Adani Jackets : अडानी जैकेट के साथ राहुल गांधी

राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट, India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi With Adani Jackets : अडानी मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक विपक्ष अलग अलग तरीक़े से विरोध प्रदर्शन कर रहा है । आज संसद भवन परिसर में विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन करने के लिए विशेष रूप से जैकेट पहनकर आए इनके जैकेट के पीछे लिखा हुआ था ‘मोदी अडानी एक है ,अडानी सेफ है’। लेकिन आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सफेद T शर्ट पहने हुए थे। उनके T shirt के पीछे वही स्लोगन लिखा हुआ था जो अन्य विपक्षी दलों की जैकेट पर लिखा हुआ था।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा ‘प्रधानमंत्री अडानी की जांच नहीं कराएंगे क्योंकि अगर जांच कराएंगे इसका मतलब साफ होगा कि वह अपनी जांच करवा रहे हैं’ खास बात ये है कि विपक्ष अदानी मसले को लेकर संसद भवन परिसर में और संसद के अन्दर अलग अलग तरीके से प्रदर्शन करता रहा है।

‘मोदी और अडानी एक हैं’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले काफी समय से अडानी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो रखे हैं। संसद में एक बार फिर पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि, मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे मोदी और अडानी एक हैं। दो नहीं हैं, एक हैं।

महाराष्ट्र में खत्म नहीं हो रहा सस्पेंस, उधर हेमंत सोरेन ने कर दिया खेला, जानें आज कौन-कौन लेगा शपथ?

टीएमसी ने बनाई दूरी

इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने संसद परिसर में अडानी अभियोग मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा मामले की संयुक्त जांच की भी मांग की है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसद भी शामिल थे। यहीं नहीं संसद के मकर द्वार पर विपक्ष के सांसद ‘मोदी-अडानी एक हैं’ लिखे बैनर पकड़े रहे। टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है।

लोकसभा सचिवालय ने किया आग्रह

विपक्ष के सांसदों के द्वारा संसद के द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करने को लेकर मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से संसद के द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया था। सचिवालय की तरफ से कहा गया था कि इस तरह की आवाजाही में बाधा डालने से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। वहीं राहुल और विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को अडानी समूह ने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।

इस साल के आंकड़ें से सामने आई सबसे बड़ी सच्चाई…730 जवानों ने की आत्महत्या, 55000 कर्मियों ने दिया इस्तीफा, पैरामिलिट्री फोर्स का डेटा आया सामने

Tags:

Adaniadani jacketsIndia newsindianewsjoint parliamentary probelatest india newslok sabhaModiRahul Gandhiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT