होम / Lok Sabha Election 2024: अमेठी सिट को लेकर अमित मालवीय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा-'डर गया?'

Lok Sabha Election 2024: अमेठी सिट को लेकर अमित मालवीय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा-'डर गया?'

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : March 8, 2024, 10:03 pm IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने भी 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार 8 मार्च को जारी इस पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल के वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है। इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अमेठी सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा न करने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं? डरा हुआ?’ इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दक्षिण भारत को अलग देश घोषित करने की मांग करने वाले डीके सुरेश को टिकट देने पर भी सवाल उठाए हैं।

‘भारत का विभाजन कांग्रेस का एजेंडा है’

डीके सुरेश के पुराने बयान के आधार पर बीजेपी के पश्चिम बंगाल सह प्रभारी और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, एक एजेंडा है। उनसे सावधान रहें।”

‘राहुल गांधी डर गए’

अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद गांधी को वायनाड से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसको लेकर उन्होंने अमेठी का जिक्र किया है। अमित मालवीय ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे? क्या आप डरे हुए हैं?”

यह भी पढेंः-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT