India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने सीटों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा शुरू कर दी है। इन मीटिंगों में संबंधित राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फ़ाइन पैनल बना कर केन्द्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जायेगा। जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य अंतिम मुहर उम्मीदवार के नाम पर लगायेंगे।
Also Read: सपा के किले से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, आजमगढ़ को बताया विकास का ‘गढ़’
बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा लोकसभा की सभी दस सीटों पर मंथन किया गया। इससे साफ है कि बीजेपी अपने अकेले दम पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जेजेपी को एक भी सीट नहीं देगी। सूत्रों के मुताबिक़ हरियाणा में बड़े बदलाव के संकेत हैं। बीजेपी 4 से 5 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को मौक़ा दे सकती है । फ़रीदाबाद में किशनपाल गुर्जर और गुड़गांव सीट पर राव इंद्रजीत को ही फिर से मौक़ा मिल सकता है। वहीं सुरक्षित अंबाला सीट पर दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को मौक़ा मिल सकता है। इसके अलावा सिरसा सीट पर सिटिंग सांसद सुनीता दुग्गल के साथ साथ अशोक तंवर भी ताल ठोक रहे हैं।
Also Read: सीएम केजरीवाल ने साधा पीएम पर निशाना, लोकसभा चुनाव को बताया धर्म-अधर्म की लड़ाई
हिसार सीट पर सिटिंग सांसद विजेन्द्र सिंह कांग्रेस का दामन थाम चुके है। ऐसे में कैप्टन अभिमन्यु भी क़िस्मत खुल सकती है। वहीं भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर भी सिटिंग सांसद धर्मवीर और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव के बीच पेच फंसा हुआ है। सोनीपत पर सिंटिग सांसद रमेश कौशिक दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन फ़ैसला केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा। इसके अलावा रोहतक, कुरुक्षेत्र, करनाल पर भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हो सकते है। ऐसे में एक सीट उनको भी बीजेपी दे सकती है।
Also Read: कूनो नेशनल पार्क में खुशी की लहर, गामिनी चीता ने 5 शावकों को दिया जन्म
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…