India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाभारत का जिक्र करते हुए लोकसभा चुनाव को “धर्म” और “अधर्म” के बीच की लड़ाई बताया है। उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “…यह ‘धर्म’ और ‘अधर्म’ के बीच की लड़ाई है। हम जानते हैं कि पांडव जीते लेकिन कौरवों के पास सब कुछ था…पांडवों के साथ भगवान कृष्ण थे। हमारे पास क्या है? हम भी बहुत छोटे हैं लेकिन हमारे साथ भगवान कृष्ण हैं।”
Also Read: इंद्रलोक नमाज विवाद पर ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा सरकार शायद इसे कैंडिडेट भी बना दे
प्रधानमंत्री चुनने के जाल
उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “आज, उनके (भाजपा) पास सारी शक्ति है चाहे वह आईबी, सीबीआई, ईडी और बाकी सब कुछ हो। हमारे साथ केवल हमारा ‘धर्म’ है और यह ‘धर्म’ और ‘अधर्म’ की लड़ाई है…” सीएम केजरीवाल ने जनता से लोकसभा में “प्रधानमंत्री चुनने के जाल” में न फंसने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि “…इस बार गलती मत करना। प्रधानमंत्री को चुनने के चक्कर में मत पड़ो। अपने सांसदों को चुनने के लिए वोट करो। ऐसे सांसद को चुनो जो कठिन समय में आपके लिए काम करे…”
Also Read: सपा के किले से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, आजमगढ़ को बताया विकास का ‘गढ़’
सीट बंटवारे की घोषणा
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “पिछले 10 साल से आप 10 बीजेपी सांसदों को जिताकर भेज रहे हैं। इन सांसदों ने आपके लिए एक भी काम नहीं किया। केजरीवाल ने कहा, ये आपके सांसद नहीं हैं, ये बीजेपी के गुलाम हैं। उन्होंने कहा कि “हमें (आप) आपके वोटों की ज़रूरत है, मैं आपके पैर छूने और आपका आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली से आया हूं।” दोनों पार्टियों ने एक सप्ताह पहले दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की थी। समझौते के तहत आप ने सुशील गुप्ता को कुरूक्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस हरियाणा की शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Also Read: प्लेबॉय बना पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं आसिफ अली जरदारी