India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत लगातार रुप से गर्म है और हो भी क्यों ना इसे देश का सबसे बड़ा त्योहार जो कहा जाता है। वहीं दूसरी तरफ देखें तो सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने विपक्षियों पर जमकर निशाना भी साध जनता के दिल में अपना घर बनाने की पूरी तैयारी कर रही है। लगातार चल रहे प्रचार-प्रसार में आज पीएम मोदी का गुजरात में दो-दो रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओवैसी के गढञ तेलंगाना में अपना परचम लहराने पहुंचेंगे।

  • पीएम मोदी गुजरात में दो रैलियों को करेंगे संबोधित
  • ओवैसी के गढ़ पर शाह की चुनौती
  • 4 जून को होगी मतगणना

पीएम मोदी दो रैलियों को करेंगे संबोधित

जानकारी के लिए बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में 2 चरण के वोटिंग होने के बाद 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होना है। जिसको लेकर तीसरे चरण के वोटिंग को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो चुका है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 मई को बुधवार को गुजरात में प्रचार करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़े:- Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews

जहां पीएम मोदी आज बनासकांठा और साबरकांठा लोकसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने वाले है। बता दें कि, भाजपा ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में 26 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि पार्टी 1998 से लगातार राज्य में शासन कर रही है। वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि, वह गुजरात में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में कर सकते हैं रोड शो, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा -India News

अमित शाह हैदराबाद में भरेंगे हुंकार

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक रैली के साथ चार राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे। जहां कर्नाटक के हावेरी और हुबली में एक रैली और एक रोड शो, और तेलंगाना के हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे। बता दें कि, हैदराबाद में अमित शाह भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करेंगे।