India News (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election(अजीत मेंदोला): कांग्रेस राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की गारंटियों को आम चुनाव के लिए जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में शामिल कर बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारियों में जुट गई है।इसके संकेत आज उस समय मिले जब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने घोषणा की कि पार्टी आम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 6 अप्रैल को जयपुर में जारी करेगी।
ये भी पढ़े:- पश्चिम बंगाल में हुए ईडी पर हुए हमले का जिम्मेदार कौन? CBI रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
Lok Sabha Election
इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एक जनसभा में जारी करेंगी।राहुल गांधी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी की बैठक के बाद घोषणा पत्र जारी करने की जानकारी दी।पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा जयपुर मे घोषणा पत्र जारी होने हमारे लिए ऐतिहासिक बात होगी।सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा की सांसद हैं और उन्होंने जिस तरह से चुनाव में अपनी सक्रियता दिखाई है इससे कांग्रेसियों में उम्मीद की किरण जगी हैं।
घोषणा पत्र को लेकर पार्टी अभी कुछ भी नहीं बोल रही है ,लेकिन ऐसे संकेत हैं कि कांग्रेस राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की पुरानी पेंशन योजना को पूरे देश में लागू करने की गारंटी,स्वास्थ्य के अधिकार का कानून बना सबको फ्री इलाज,इसमें 75 लाख तक के फ्री इलाज की बात कर सकती है।इसके साथ सामाजिक सुरक्षा देने जैसी गारंटी भी होंगी।इनके साथ आरक्षण बढ़ाने पर जोर हो सकता है।निजी कंपनियों में भी आरक्षण की भी गारंटी दे सकती है।ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस अपना घोषणा पत्र दिल्ली से बाहर जयपुर में जारी करेगी।
ये भी पढ़े:-RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
हालांकि पार्टी घोषणा पत्र को दूसरे राज्यों में जारी करने को लेकर कुछ नहीं बोल रही है,लेकिन संकेत हैं दिल्ली के साथ एक दो राज्यों में सहयोगी दलों के साथ मिल घोषणा पत्र जारी कर सकती है। जैसे दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली के हिसाब से घोषणा पत्र जारी करेंगे।एक कांग्रेस अलग करेगी। कांग्रेस इस बार अपनी रणनीति में बदलाव करते दिख रही है।सोनिया गांधी ने धीरे धीरे अपने को एक बार फिर से सक्रिय कर लिया।मुद्दे भी आम जन से जुड़े उठाए जाने की तेयरी है।समाचार पत्रों में दिए जा रहे विज्ञापनों में मोदी सरकार की घोषणाओं को याद दिला तंज कसा जा रहा है।युवा,महिलाओं और पिछड़े वर्गों को साधने की कोशिश की जा रही है।कांग्रेस जल्द ही अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर केंपेन को हवा देगी।सोनिया गांधी भी इस बार जनसभा कर वोट मांगती दिख सकती हैं।