IndiaNews (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: बीजापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे CRPF कांस्टेबल शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम देवेंद्र कुमार है। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र गलगम में चुनाव ड्यूटी के समय UBGL सेल फटने से जवान घायल हो गये थे। देवेंद्र को बायें हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई थी। प्राथमिक इलाज के लिए उसूर में भेजा गया जिसके बाद जगदपुर रेफर कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र को जगदलपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था तभी उनके शहीत होने की खबर आई। अपडेट जारी…
दूसरी घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट घायल
एक अन्य दूसरी घटना में बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में IED विस्फोट होने से CRPF के सहायक कमांडेंट मनु एचसी प्रेशर IED के संपर्क में आ गए और इस घटना में वह घायल हो गए। उन्हें हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भैरमगढ़ के चिहका पोलिंग बूथ के पास हुई। बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 42.57 प्रतिशत वोटिंग हुआ है।