India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव कि वोटिंग में बस कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव में अल्पसंख्यक वोट बैंक हमेशा से विशेष भूमिका निभाता है। पूरे देश में केवल छह ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां अब तक केवल मुस्लिम उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है। इनमें पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद, असम का धुबरी, जम्मू-कश्मीर का बारामूला, श्रीनगर, केरल का मलप्पुरम और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप शामिल हैं।
मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल में है। इस सीट पर 1952 से लगातार कोई मुस्लिम कैंडिडेट ही चुनाव जीतता आ रहा है।
2019 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) के अबू ताहिर खान ने चुनाव जीता
2014 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बदरुद्दोज़ा खान
2009, 2004 में कांग्रेस के अब्दुल मन्नान हुसैन
1999 और 1998 में सीपीएम के मोइनुल हसन
1996, 1991, 1989 1984, 1980, में सीपीएम के मसूदल हुसैन सैयद
1977 में बीएलडी के सैयद काजिम अली मिर्जा
1971 में आईएनडी के चौधरी अबू तालेब ने जीत दर्ज की थी
1957 में कांग्रेस के मुहम्मद खुदा बख्श
1967, 1962 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सैयद बदरुद्दुजा भी चुनाव में जीत दर्ज की।