India News(इंडिया न्यूज),Loksabha Election 2024: इस साल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गर्म है। वहीं बात राजनीतिक पार्टियों की करें तो सभी पार्टिया अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट की करें तो चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखें जारी करने से पहले भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी “कमजोर सीटों” पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष भाजपा नेताओं ने “कमजोर सीटों” पर चर्चा के लिए एक बैठक की, जिन पर पार्टी को कड़ी चुनावी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
लकसभा के इन सीटों को लेकर बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और राज्य की कोर कमेटी के अन्य नेता भी शामिल हुए। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली और दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीतीं. एनडीए की सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीतीं। वहीं पार्टी की बैठक विपक्षी भारतीय ब्लॉक पार्टियों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने के कुछ दिनों बाद आयोजित की गई थी। बता दें कि, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य गठबंधन सहयोगियों के लिए होंगी।
Loksabha Election 2024
ये भी पढ़ें:-