देश

अभिजीत गांगुली के बयान पर भड़का टीएमसी, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल में कुछ ज्यादा ही गर्मी दिख रही है। जहां आय दिन आरोप प्रत्यारोप के कारण सियासत उलझ जाती है। जहां एक बार और मामला कुछ ऐसा ही फसता हुआ दिख रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में टीएमसी ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता और उम्मीदवार अभिजीत गांगुल ने बंगाल सीएम के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया। इसे लेकर अब पार्टी की प्रवक्ता शशि पांजा ने निशाना साधा और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: विपक्ष प्रत्याशी चयन की रार में उलझा, वहीं सीएम योगी का धुंआधार प्रचार शुरु

शशि पांजा की मांग

तृणमूल कांग्रेस की मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि भाजपा कितनी ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौत की कामना कर ले लेकिन भगवान, अल्लाह और ईश्वर के आशीर्वाद से वे ठीक रहेंगी। बंगाल की जनता उनको राजनीति में बनाए रखेगी। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी अभिजीत गांगुली के बयान की निंदा करते हुए यह बात कही।

जानकारी के लिए बता दें कि, टीएमसी नेता ने एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, जिसमें एक साक्षात्कार में भाजपा के तमलुक से प्रत्याशी अभिजीत गांगुली ने कह रहे हैं कि ममता बनर्जी की मृत्युघंटा बज चुकी है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़े:- उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारे में कार सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शशि पांजा की मांग

वहीं इस मामले में शशि पांजा ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि जिस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री की मौत की घंटी बजने की बात कही है, उस पर तत्काल कार्रवाई करें! उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की इच्छा मृत्यु! क्या यह संभव भी है? हम स्तब्ध हैं! यह भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस बारे में सोचें कि आप अपने परिवार में किसे शामिल कर रहे हैं?

 

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

30 minutes ago