ADVERTISEMENT
होम / देश / पीएम मोदी से Rahul Gandhi तक…, राजनीति से अलग एक साथ बैठे सभी बड़े नेता, देखें कैसा रहा नजारा

पीएम मोदी से Rahul Gandhi तक…, राजनीति से अलग एक साथ बैठे सभी बड़े नेता, देखें कैसा रहा नजारा

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : August 9, 2024, 8:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पीएम मोदी से Rahul Gandhi तक…, राजनीति से अलग एक साथ बैठे सभी बड़े नेता, देखें कैसा रहा नजारा

Lok Sabha News

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha News: संसद का मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार (9 अगस्त) को अनौपचारिक चाय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया किया। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है, यानी सदन के लिए मौजूदा बजट सत्र समाप्त हो गया है। पिछले महीने 22 जुलाई को शुरू हुए इस सत्र की कार्यवाही 12 अगस्त तक चलनी थी। लेकिन, इसका समापन शुक्रवार को ही हो गया। अगर 18वीं लोकसभा के इस दूसरे सत्र के दौरान हुए कामकाज की बात करें तो स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक इस सत्र की कार्य उत्पादकता 136 फीसदी रही है।

कौन-कौन हुआ मीटिंग में शामिल

बता दें कि, इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, किरण रिजिजू, चिराग पासवान, पियूष गोयल, सुप्रिया सुले, राममोहन नायडू समेत कई सांसद शामिल हुए। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में सत्र के दौरान हुए कामकाज का ब्योरा देते हुए बताया कि इस सत्र के दौरान लोकसभा की 15 बैठकें हुईं, जो 115 घंटे तक चलीं। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में केंद्रीय बजट (2024-2025) पेश किया। सदन में केंद्रीय बजट पर 27 घंटे 19 मिनट तक चली चर्चा में 181 सांसदों ने हिस्सा लिया। जिसका वित्त मंत्री ने 30 जुलाई को जवाब दिया। बजट से संबंधित विनियोग विधेयक 5 अगस्त को पारित किया गया।

लोकसभा में Congress की हो जाएगी 0 सीट, कोर्ट में याचिका दाखिल कर उठी बड़ी मांग

अध्यक्ष ने दिया बजट सत्र का ब्योरा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बताया कि इस सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए और वित्त विधेयक-2024, विनियोग विधेयक-2024, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक-2024 और भारतीय विमान विधेयक-2024 सहित कुल 4 विधेयक पारित किए गए। इस सत्र के दौरान 86 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। सांसदों ने अविलंबनीय लोक महत्व के 400 मामले उठाए। नियम-377 के तहत सदन में 358 मामले उठाए गए। कुल 30 वक्तव्य दिए गए, जिनमें निर्देश 73 (ए) के तहत 25 वक्तव्य, संसदीय कार्य मंत्री द्वारा सरकारी कामकाज के संबंध में 2 वक्तव्य तथा नियम-372 के तहत मंत्रियों द्वारा तीन ‘स्वतः संज्ञान वक्तव्य’ शामिल हैं।

वक्फ बोर्ड विधेयक पर चर्चा के दौरान सो रहे थे Rahul Gandhi? नेता प्रतिपक्ष का वीडियो वायरल

Tags:

indianewslatest india newsLok Sabha NewsNarendra ModiNewsindiaRahul Gandhitoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT