इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Lucknow Court Action अभिनेत्री और Dancer Sapna Choudhary के खिलाफ Lucknow की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। सपना पर डांस कार्यक्रम रद करने के साथ ही टिकट का पैसा भी वापस न करने का आरोप है।
मामले में कल सुनवाई थी लेकिन सपना अदालत में हाजिर नहीं हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी करने का आदेश दिया। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को मुकर्रर की है।
Read More : Sapna Choudhary Song : सपना चौधरी का चला जादू ‘चटक-मटक’ गााने को मिले 650M से ज्यादा व्यूज
अदालत को तय करने हैं आरोप, सपना की हाजिरी जरूरी (Lucknow Court Action)
अदालत को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है। इस मामले में अपने खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना चौधरी ने शिकायत को खारिज करने का आवेदन दिया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। ये एफआईआर सपना के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी।
Read More : Sapna Choudhary’s New Song Released, बनके चले मोरनी में देखें दिलकश अंदाज
जानिए Sapna के खिलाफ क्या हैं आरोप (Lucknow Court Action)
अदालत में दायर की गई शिकायत में बताया गया है वर्ष 2018 में 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो होना तय किया गया था, लेकिन सपना नहीं पहुंची। शो को देखने के लिए लोगों ने 300-300 रुपए देकर टिकट खरीदी थी, लेकिन जब 10 बजे तक सपना नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। सपना के अलावा प्रोग्राम के आॅर्गेनाइजरों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय आदि शमिल हैं।
Read More : Sapna Choudhary New Song ‘पतली कमर’ को रिलीज होते मिले लाखों व्यूज
Read More : Sapna Choudhary का नया हरियाणवी गाना ‘गुलाम’ हुआ रिलीज