इंडिया न्यूज़, लुधियाना।
Ludhiana Court Bomb Case लुधियाना की अदालत में हुए बम धमाके के पीछे सिख फॉर जस्टिस का हाथ है। अब जांच में सामने आया है कि इस ब्लास्ट में जसविंदर सिंह मुल्तानी का भी हाथ था। जो कि अभी गिरफ्त से बाहर चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां मुल्तानी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन वह एनआईए के हाथ नहीं लग रहा है। ऐसे में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जसविंदर सिंह की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी है। इसके लिए एनआईए ने मोबाइल नंबर (011-24368800, 0172-2682900, 01) भी जारी किए हैं।
सिख फॉर जस्टिस से संबंध रखने वाला जसविंदर सिंह मुल्तानी पहले भी सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में रह चुका है। मुल्तानी पर मुंबई में हुए धमाकों में भी नाम सामने आ चुका है। इसके अलावा देश में कई जगह मुल्तानी का नाम घटनाओं में शामिल रहा है। यही नहीं जसविंदर पर कई आतंकी हमलों को अंजाम देने के भी आरोप हैं। इस बार लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके के पीछे भी मुल्तानी का नाम आया है। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मुल्तानी को पकड़ने के लिए उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
कौन है जसविंदर सिंह मुल्तानी Ludhiana Court Bomb Case
सिख फॉर जस्टिस से संबंध रखने वाला मुल्तानी वास्तव में पंजाब के जिला होशियारपुर स्थित मुकेरियां के मंसूरपुर गांव का रहने वाला है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया और फिर पाक के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने लगा। यही नहीं मुल्तानी पर चंडीगढ़ में एनआईए ने मामला दर्ज करते हुए उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
लुधियाना बम कांड के बाद खबरें आई थी कि जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन मुल्तानी को केवल पूछताछ के लिए ही बुलाया गया था। गिरफ्तारी की सूचना वायरल होते ही मुल्तानी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ इंटरनेट पर आकर अपनी गिरफ्तारी की बात का खंडन करते हुए कहा कि मैं आजाद हूं। बता दें कि पंजाब में अशांति फैलाने के लिए मुल्तानी विदेशों में फंड जमा करता है और उस पैसे से हथियार व अन्य वांछित सामग्री की सप्लाई भारत में करता है। सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पंजाब में होने वाले चुनावों में भी मुल्तानी खलल डालने की कोशिश कर सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.