Hindi News / Indianews / Madhya Pradesh Got The First Vande Bharat Train Pm Modi Flagged It Off

मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम मोदी ने हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम मोदी ने हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। जो राज्य के लोगों को कई सुविधाएं देगी। साथ ही क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी।

“छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को रेलवे से बड़ी राहत”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडियन रेलवे देश के छोटे कारीगरों और शिल्पकारों के काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने का जरिया बन रही है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत अब कई जगहों पर 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं। जहां से लगभग 1 लाख लोग अब तक खरीदी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “आज देश में अनेकों रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। आज देश के 6 हजार स्टेशनों पर वाई-फाई लगाए जा चुके हैं। वहीं, 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी लग चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस तो पूरे देश में हमारी युवी पीढ़ी में सुपरहिट हो चुकी है। साल भर इन ट्रेनों की सीटें फुल जा रही हैं। देश के हर कोने से इस ट्रेन को चलाने की मांग की जा रही है।”

“जब सांसद मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत हो”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “पहले सांसद कहते थे फलानी ट्रेन इस स्टेशन पर रोकने की व्यवस्था हो, लेकिन आज मुझे गर्व है जब सांसद मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत जल्द से जल्द चालू हो। रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है।” पीएम मोदी ने कहा, “देश के बजट में रिकॉर्ड धन राशि रेलवे के लिए आवंटित की गई है। पहले संसद में रेलवे के विकास की बात होते ही घाटे की बात होने लगती थी, लेकिन अगर विकास की इच्छाशक्ति हो और नीयत साफ हो तो नए रास्ते निकल आते हैं।”

“एमपी में 13000 करोड़ से अधिक का रेलवे बजट है”

पीएम मोदी ने कहा, “हर साल रेलवे के बजट को हमेशा बढ़ाया गया है। अब एमपी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है, जबकि 2014 से पहले केवल 600 करोड़ रुपये रेलवे बजट था। आज रेलवे में कैसे आधुनिकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी है। देश के किसी न किसी हिस्से में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।”

“मध्य प्रदेश विकास की एक नई गाथा लिख रहा”

उन्होंने कहा कि 2014 ले पहले 600 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ करता था। अब 6 हजार किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है। मध्य प्रदेश अब पुरानी चीजों को पीछे छोड़कर विकास की एक नई गाथा लिख रहा है।

Also Read: IGI एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराया

Also Read: NATO से भारत को मिला ज्यादा इंगेजमेंट का ऑफर, अमेरिकी राजदूत ने कहा- ‘जुड़ाव के लिए दरवाजे खुले हैं’

Tags:

PM Modi in BhopalPM Narender ModiVande Bharat ExpressVande Bharat Express train
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue