संबंधित खबरें
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की अहम बैठक हुई। त्रिवेणी में हुई परिषद की इस अहम बैठक में हिन्दुओं के मंदिरों में सरकार के मालिकाना हक को लेकर सनातन बोर्ड पर चर्चा की गई। मालूम हो कि 27 जनवरी को महाकुंभ में धर्म संसद का भी आयोजन होना है। इससे ठीक तीन दिन पहले हिंदू परिषद की इस बैठक ने धर्म संसद में उठने वाले संभावित मुद्दों को उजागर किया है। इस बैठक में हिन्दू धर्म से जुड़े कई मुद्दें और धर्म की चुनौतियों पर चर्चा हुई। जिसमें हिंदुओं की घटती जनसंख्या, धर्म स्थिली काशी- मथुरा विवाद, बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू अल्पसंख्यों पर अत्याचार और वक्फ बोर्ड की बढ़ती जमिनों का भी मुद्दा उठाया गया।
गौरतलब है कि महाकुंभ में हुई विश्व हिन्दू परिषद की इस बैठक से अनुमान लगाया जा रहा है कि हिन्दूओं से जुड़े इसी प्रकार के मुद्दों को धर्म संसद में भी उठाया जा सकता है।
विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि देश में हिन्दूओं की जनसंख्या घट रही है क्योंकि हिंदू परिवारों में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है। बांग्लादेश में हिंदू पर अत्याचार हुए है, हिंदू बेटियों के साथ अत्याचार हुए है, आज पूरा संस्कार चुप है. हमारे हिंदुओं के समर्थन में कोई नहीं आया। विश्व हिंदू इस बात को लेकर सजक हुआ है।
विश्व हिन्दू परिषद नेताओं ने कहा, “काशी और मथुरा के मामले पर हम आज भी उसी सोच पर है जो पहले थी। सुप्रीम कोर्ट से जल्दी समाधान की मांग करते है। इसके अलावा जहां पर खुदाई हुई है, वहां हिंदू धर्म से जुड़े अवशेष मिले हैं. ऐसे में वो जगह हमें मिलनी चाहिए।”
विश्व हिन्दू परिषद नेताओं ने कहा, ” वक्फ बोर्ड का कोई अस्तित्व ही नहीं है, लगभग पांच लाख इमामों के मुख्य का बयान आया है कि वक्फ बोर्ड सिर्फ जमीन हथियाने के लिए है। हम कहना चाहते हैं कि खुदाई करके देखो सब जगह मंदिर निकलेंगे. भारत में दो प्रकार के लोग रहते है एक हिंदू है और दूसरे जिनके पूर्वज हिंदू थे।”
परिषद के महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने कहा, “सनातन बोर्ड का स्वरूप क्या होगा, कैसा होगा, कौन उसको बनाएगा, कौन उसमे होगा, यह बात अभी नहीं पता है। हमने भी अखबारों में खबर देखी है। हमारे सामने कोई स्वरूप आएगा तो उसपर फिर चर्चा होगी।“
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.