Hindi News / Indianews / Maharashtra Cm Devendra Fadnavis Name Has Finally Been Finalised For The Chief Minister Know The Inside Story Behind The Nomination Of His

इन 5 वजहों से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया, क्या है इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी?

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के 10 दिनों के बाद आखिरकार देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय हो गया है। देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे करने के पीछे की इनसाइड स्टोरी जानिए।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट, India News (इंडिया न्यूज), Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस जैसे दिग्गज नेता इस समय भाजपा के पास नहीं है। भले ही ब्राह्मण जाति से आते हैं। लेकिन सबको साथ लेकर चलने में माहिर नेता के रूप में स्थापित है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस पुराने नेता हैं। वे 6 बार के विधायक हैं। सरकार से लेकर संगठन तक में काम करने का अनुभव है। एकनाथ शिंदे और अजीत पवार जैसे नेता को संभालना आसान नहीं था, इसलिए देवेंद्र फडणवीस पर भरोसा जताया गया।  इसके अलावा अगर हम सीएम बनने की दूसरी वजह की बात करें तो देवेंद्र फडणवीस 2014 में 5 साल का पूरा कार्यकाल पूरा किया। वहीं दूसरी बार 3 दिन के लिए सीएम बने । उसके बाद 2022 से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। फडणवीस इस बार छठी बार विधायक चुने गए हैं।

फडणवीस के सीएम बनने की और तीन वजह

जब महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में अहम रोल अदा किया और सरकार को भ्रष्टाचार के मसले पर कई बार घेरा। जब भाजपा हाईकमान ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया तो देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया तो फडणवीस ने उसे स्वीकार किया। और गठबंधन में कोई गड़बड़ न हो इसका ध्यान रखा।सभी विधायकों को एकजुट रखा। 

खूनी इश्क का काला सच! पति को मौत की नींद सुलाकर प्रेमी संग 6 दिन तक होटल के कमरे में क्यी कर रही थी मुस्कान?

Devendra Fadnavis (देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की इनसाइड स्टोरी)

देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, जाने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिंदे को क्या बोले

इसलिए तय हुआ फडणवीस का नाम

फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय होने की पांचवीं और आखिरी वजह ये हैं कि, वो ऐसे नेता हैं जो अपने बयानों को लेकर विवाद में नहीं रहते हैं। साथ ही साथ भाजपा को किस तरह से आगे रखना है। किन मुद्दों को आगे बढ़ाना है, इसका उन्होंने भरपूर ख्याल रखा। जिसका फायदा उन्हें मिला। और जिस तरह से महाराष्ट्र में खींचतान चली उससे बीजेपी को साफ पता चल गया कि, ऐसी स्थिति में अगर कोई सरकार चला सकता है तो वो देवेंद्र फडणवीस हैं। 

‘मुख्यमंत्री जी’ से पंगा लेने वाले IPS अधिकारी पर गिजी गाज, जेल भेजने वाला अफसर पीट रहा माथा, परिवार को भी झेलना पड़ेगा

Tags:

"Devendra FadnavisBJP vs shiv senaDelhiEknath ShindeEknath Shinde politicsIndia newsindianewsMaharashtraMaharashtra New CMMaharashtra news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue