Hindi News / Indianews / Maharashtra Cm News Devendra Fadnavis Oath Taking After The Cm Post Now There Is A Tussle Between Bjp And Shinde Faction Regarding The Home Ministry Ajit Pawar Mahayuti

Maharashtra CM News: महायुति में सस्पेंस जारी…CM पद के बाद अब इस विभाग के लिए बीजेपी और शिंदे गुट में खींचतान, अजित पवार ने भी रखी नई मांग

जानकारों की माने तो तीनों दलों में जो बातचीत हुई है, उस हिसाब से भाजपा अपने पास 20 से 22 पोर्टफोलियो रखेगी।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM News : आज 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम-डिप्टी सीएम पद की शपत लेंगे। सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है। फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। फिलहाल तो महायुति में सब कुछ सही दिख रहा है। लेकिन शिंदे गुट को कैबिनेट में कौन सा विभाग मिलेगा इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि शिंदे की शिवसेना होम मिनिस्ट्री अपने पास रखना चाहती है, लेकिन भाजपा इस विभाग को उसे देने के पक्ष में नहीं है।

ऐसा माना जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री बीजेपी अपने पास रख सकती है। वहीं दुसरी तरफ एकनाथ शिंदे इस विभाग के लिए अड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा ने महायुति के साथियों को साफ कह दिया है कि होम मिनिस्ट्री उसकेक पास ही रहने वाली है। मगर शिंदे खेमा अब भी इस मांग पर अड़ा है। माना जा रहा है कि शिंदे गुट सीएम पद न सही, होम मिनिस्ट्री अपने पास रखना चाहता है। जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे तब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे। उस वक्त यह विभाग भाजपा के पास था।

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को लेकर लिया बड़ा एक्शन, कुछ ही घंटो में लगानी होगी पेशी, निकल कर रह गई सारी हेकड़ी

Maharashtra CM News

देवेंद्र फडणवीस के CM बनने के बाद ये क्या बोल गए एकनाथ शिंदे? अब क्या होगा महायुती का भविष्य?

पोर्टफोलियो को लेकर सस्पेंस बरकरार

शपथ लेने से पहले महायुति के तीनों नेताओं की पोर्टफोलियो को लेकर मीटिंग हुई है। लेकिन इस मीटिंग में क्या-क्या बात हुई इसको लेकर अभी डिटेल सामने नहीं आई हैं। डिटेल्स के शपथ ग्रहण से पहले आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, 3 लोगों के ही शपथ लेने की खबर है। देवेंद्र फडणवीस सीएम पद, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद और अजीत पवार डिप्टी सीएम पद। अभी और कितने मंत्री शपथ लेंगे, इस पर भी सस्पेंस ही है।

जानकारों की माने तो तीनों दलों में जो बातचीत हुई है, उस हिसाब से भाजपा अपने पास 20 से 22 पोर्टफोलियो रखेगी। एनकाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को 10 से 12 पोर्टफोलियो मिल सकते है। वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी को 8 से 10 पोर्टफोलियो मिल सकते हैं। इस बीच अजित पवार वाली एनसीपी शिंदे की शिवसेना के बराबर पोर्टफोलियो मांग रही है। हालांकि, भाजपा और शिंदे कैंप इसके पक्ष में नहीं हैं।

45 मिनट की मुलाकात के बाद फडणवीस ने किया ऐसा खेला, उपमुख्यमंत्री का पद लेने को राजी हुए शिंदे

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarBJPdevendra fadnavis oath takingEknath ShindeHome MinistryIndia newsindianewslatest india newsMaharashtra CM newsMaharashtra GovtMaharashtra newsMahayutiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue