Maharashtra Municipal Election Results: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के एक साल बाद अब नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 में से 23 पर अपना सिक्का जमा लिया है. राज्य में कुल 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनावों के परिणाम कल यानी शुक्रवार को घोषित हुए हुए हैं, जिसमें से 23 सीटें भाजपा के हाथ में आ गई है. खास बात यह है कि भाजपा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में अपना मेयर बनाने का 45 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. यहां करीब 3 दशक से ठाकरे परिवार का राज चल रहा था. प्रधानमंत्री ने इस शानदार जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया.
बृहन्मुंबई BMC चुनाव में 52.94 फीसदी वोटिंग
राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह बताया कि महाराष्ट्र में महानगरपालिका (BMC) चुनाव 29 नगर निकायों के चुनाव में कुल 54.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. आयोग द्वारा जो आंकड़ा बताया गया है उसके मुताबिक, इचलकरंजी महानगरपालिका में सबसे ज्यादा 69.76 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. और मीरा-भयंदर महानगरपालिका में सबसे कम 48.64 फीसदी वोटिंग हुआ है.

यूबीटी और मनसे का साथ आने से फायदा नहीं
मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई का साथ आने से कोई चुनावी फायदा नहीं हुआ है. यहां भाजपा ने अपने बहुमत का आंकणा पार कर चुकी है. बहुमत के लिए 114 सीटों का हाथ में होना जरूरी है और भाजपा ने कुल 118 सीटों पर जीत दर्ज की है.
किसको कितनी सीटें मिली
भाजपा 89 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. यहां सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिली है. कांग्रेस को 24 सीटें जीती है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), राज ठाकरे की मनसे व एनसीपी (शरद पवार) गठबंधन ने 72 सीटों पर जीत हांसिल की है. जिसमें शिवसेना – 65, मनसे – 6, एनसीपी – 1 पर है. एनसीपी-अजीत को 3 सीटें मिली है, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम को 8 सीटें मिली है और सपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.