Hindi News / Indianews / Maharashtra New Cm All Is Not Well In Mahayuti Bjp Along With Ajit Pawar Made Such A Move That Eknath Shinde Who Was Dreaming Of Becoming Cm Again Was Completely Defeated

महायुति में सब ठीक नहीं! BJP ने अजित पवार के साथ मिलकर चली ऐसी चाल, फिर CM बनने का सपना देख रहे एकनाथ शिंदे हुए चारों खाने चित

Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें कि, सीएम बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आमने सामने हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को आए दो दिन बीत चुके हैं। जहां बीजेपी के नेतृत्व में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है। जिसमें बीजेपी को 132, शिवसेना (शिंदे) को 57 और एनसीपी (अजित) को 41 सीटों पर जीत मिली हैं। इस तरह से महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट में से 230 सीटें जीतकर महायुति ने इतिहास रच दिया है। हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन अब तक महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा इसकी घोषणा नहीं कर पाया है। दरअसल, सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें कि, सीएम बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आमने सामने हैं। सूत्रों नेके अनुसार सीएम पद बीजेपी के पास जाने से शिंदे की नाराजगी सामने आई है।

शिंदे को मनाने में जुटी बीजेपी

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह मुंबई में सीएम पद के लिए नाम की घोषणा कर सकते हैं। बीजेपी का सीएम बनना तय माना जा रहा है। दावा यह भी है कि एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्हें डिप्टी सीएम का पद नहीं चाहिए। वहीं एकनाथ शिंदे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्हें दिल्ली भी बुलाया जा सकता है। उनकी नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी केंद्र में बीजेपी के दो बड़े नेताओं की होगी। दरअसल, शिंदे गुट के समर्थक चाहते हैं कि उनके नेता को एक बार फिर सीएम बनाया जाए। शिवसेना नेता नरेश महास्के ने तो यहां तक ​​कह दिया कि बिहार का फॉर्मूला अपनाते हुए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सीटें जदयू से ज्यादा हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने राज्य प्रमुख की कमान नीतीश कुमार को सौंप दी है।

अपने काम की तारीफ करने गये थे उर्जा मंत्री, कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, जब हुए पानी-पानी तो बड़े अफसरों पर फोड़ दिया ठीकरा

Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: Maharashtra CM की ताजपोशी आज

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

बीजेपी के सीएम से अजित पवार को कोई दिक्कत नहीं

बता दें कि, महाराष्ट्र का अगला सीएम बनने की रेस में बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। वहीं अजित पवार को भी बीजेपी के सीएम से कोई दिक्कत नहीं है। सूत्रों की मानें तो अजित पवार ने दिल्ली में भाजपा आलाकमान को अपना संदेश दे दिया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम होने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही सोमवार (25 नवंबर) को फडणवीस एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं। वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Tags:

"Devendra FadnavisEknath ShindeElections 2024Maharashtra Election 2024Maharashtra Election Result 2024Maharashtra news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue