Hindi News / Indianews / Maharashtra News Maharashtra Cm Eknath Shinde Announced Assistance Of Rs 5 Lakh Each To The Families Of Laborers Killed In The Shahpur Incident

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शाहपुर घटना में मारे गए श्रमिकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता का किया ऐलान

India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आधी रात को शाहपुर सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर क्रेन गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, और उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद का […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आधी रात को शाहपुर सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर क्रेन गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, और उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद का भी ऐलान किया है, और निर्देश दिया है कि घायलों का इलाज तुरंत सरकारी खर्च पर कराया जाए।

दुर्घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची

मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सिलसिले में पुणे में हैं और जैसे ही उन्हें हादसे की खबर मिली, उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से बात की और दुर्घटना के बारे में जाना, यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने इसकी गहन जांच के भी आदेश दिये है।

अपने काम की तारीफ करने गये थे उर्जा मंत्री, कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, जब हुए पानी-पानी तो बड़े अफसरों पर फोड़ दिया ठीकरा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शाहपुर घटना में मारे गए श्रमिकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण मंत्री दादाजी भुसे से बात की और उन्हें तुरंत दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने बचाव कार्य ठीक से चलाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने बरसात का मौसम होने के कारण अधिक सावधानी बरतने को भी कहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब समृद्धि हाईवे का तीसरा चरण चल रहा था। समृद्धि हाईवे के निर्माण के दौरान हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख।

यह भी पढ़े-

 

Tags:

"Devendra FadnavisAmit shahEknath ShindeNarendra Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue