ADVERTISEMENT
होम / देश / Maharashtra Politics: शिवसेना और एनसीपी के बाद कांग्रेस में भी हो सकती है बगावत, कई अटकलें आई सामने

Maharashtra Politics: शिवसेना और एनसीपी के बाद कांग्रेस में भी हो सकती है बगावत, कई अटकलें आई सामने

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : July 5, 2023, 11:51 am IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra Politics: शिवसेना और एनसीपी के बाद कांग्रेस में भी हो सकती है बगावत, कई अटकलें आई सामने

Maharashtra Politics

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र की राजनीति में सीयसी उथल- पुथल और बगावत का दौर पीछले साल एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट के दो फाड़ के बाद शुरू हो गया था। अब बीते दिनों NCP में हुई बगावत के बाद तमाम राज्यों की विपक्षी पार्टियां इसे लेकर खूब महौल बना रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक और राजनीति बगावत की बात सामने आ रही है। अब महाराष्ट्र कांग्रेस को लेकर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता भी महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता महाराष्ट्र में इसे लेकर माहौल बना रहे हैं और कांग्रेस में फूट होने की बात कह रहे हैं।

बीजेपी के संपर्क में है कांग्रेस के कुछ नेता

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सूत्रों का दावा है कि एमवीए (NBA) की आखिरी बची पार्टी कांग्रेस में भी राजनीतिक सेंध लग सकती है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता बीजेपी के साथ संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में राजनीति में बदलाव देखा जा सकता है। इस बात को लेकर महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने संकेत देते हुए बताया कि कांग्रेस और अन्य दलों के नेता एनडीए में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि कई ऐसे नेता हैं जो अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं। क्योंकि उनके बड़े नेता स्वार्थ से भरे हुए हैं. वो चीन और पाकिस्तान की तरह पीएम मोदी को नहीं चाहते हैं और देश के विकास में बाधाएं पैदा करते हैं।’

प्रदेश में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी विरक्षी पार्टी

उधर, कांग्रेस NCP में दो फाड़ के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष की कोशिशों में लगी है। बता दें कि कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में 44 विधायक हैं, एनसीपी में दो फाड़ के बाद अब कांग्रेस सबसे बड़ा विपक्षी दल है। एनसीपी के कुल 53 विधायक थे, जिनमें से अजित पवार के खेमे में करीब 30 विधायक चले गए। उनका दावा 40 विधायकों का है. ऐसे में कांग्रेस खुद को मजबूत रखने की कोशिश में जुटी है।

हम मजबूत और एकजुट हैं- अशोक चव्हाण

प्रदेश में कांग्रेस भी इस बात को क्लेयर करने में फोकस रख रही है कि पार्टी में किसी भी तरह की पॉलिटिकल सेंधमारी न हो पाए। इसके लिए कांग्रेस ने एक मीटिंग भी बुलाई है। इस मीटिंग के बारे में बताते हुए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हम मजबूत और एकजुट हैं।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: NCP के दोनों गुटों में आज दिखेगी असली ताकत, शरद पवार ने बुलाई विधायकों की बैठक

Tags:

ajit pawarIndia newsMaharashtra NCP CrisisMaharashtra NCP Crisis LiveMaharashtra political crisisMaharashtra Politicsmaharashtra politics newsMaharashtra Politics News LatestncpNCP Political CrisisSharad Pawar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT