India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: इस साल एनसीपी में काफी बगावत देखने को मिली। जिसके बाद शरद पवार से अलग होकर अजित पवार ने अपना गुट बना लिया। जिसकी वजह से कई दिनों तक Maharashtra Politics में हलचल देखने को मिली। एक बार फिर ‘चाचा-भतीजा’ एक साथ नजर आ रहे हैं। जिसके कारण फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है।
- ‘चाचा-भतीजा’ ने एक साथ खाना भी खाया
- अजित पवार आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे
पूरे परिवार के साथ मुलाकात
दिवाली के मौके पर शरद पवार अपने भाई प्रताप पवार मुलाकात किया। प्रतापराव पवार का निवास बानेर पुणे में स्थित है। इस जगह पर शरद पवार, अजित पवार अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस दौरान दोनों पूरे परिवार के दिखाई दिएं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘चाचा-भतीजा’ ने एक साथ खाना भी खाया। जिसके बाद अजित पवार तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज (शुक्रवार) दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। जिसमें राज्य के हालात पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इस वक्त राज्य में मराठा ओबीसी धनगर आरक्षण मुद्दा काफी चर्चे में हैं।
दिलीप वलसे पाटिल ने किया मुलाकात
बता दें कि दिवाली के मौके पर सारे नेता आपस में मुलाकात करने में लगे हैं। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी आज सुबह (शुक्रवार) शरद पवार से मुलाकात की थी। दिलीप वलसे पाटिल ने इस बैठक का कारण रयात एजुकेशन इंस्टीट्यूट बताया था। बैठक के बाद पाटिल ने बताया कि “शरद पवार के साथ मेरी मुलाकात पूर्व नियोजित थी। मेरे साथ रयात शिक्षण संस्था के अधिकारी भी थे। रयात शिक्षा संस्था के बारे में चर्चा की गई।”
Also Read:
- Delhi Odd Even: दिल्ली में ऑड-ईवन को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, उठाया यह कदम
- Delhi Excise Case: दिवाली से पहले संजय सिंह को झटका, कोर्ट ने दिया यह आदेश
- Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें क्या खरीदें क्या नहीं और शुभ मुहूर्त