India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: इस साल एनसीपी में काफी बगावत देखने को मिली। जिसके बाद शरद पवार से अलग होकर अजित पवार ने अपना गुट बना लिया। जिसकी वजह से कई दिनों तक Maharashtra Politics में हलचल देखने को मिली। एक बार फिर ‘चाचा-भतीजा’ एक साथ नजर आ रहे हैं। जिसके कारण फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है।
दिवाली के मौके पर शरद पवार अपने भाई प्रताप पवार मुलाकात किया। प्रतापराव पवार का निवास बानेर पुणे में स्थित है। इस जगह पर शरद पवार, अजित पवार अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस दौरान दोनों पूरे परिवार के दिखाई दिएं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘चाचा-भतीजा’ ने एक साथ खाना भी खाया। जिसके बाद अजित पवार तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज (शुक्रवार) दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। जिसमें राज्य के हालात पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इस वक्त राज्य में मराठा ओबीसी धनगर आरक्षण मुद्दा काफी चर्चे में हैं।
बता दें कि दिवाली के मौके पर सारे नेता आपस में मुलाकात करने में लगे हैं। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी आज सुबह (शुक्रवार) शरद पवार से मुलाकात की थी। दिलीप वलसे पाटिल ने इस बैठक का कारण रयात एजुकेशन इंस्टीट्यूट बताया था। बैठक के बाद पाटिल ने बताया कि “शरद पवार के साथ मेरी मुलाकात पूर्व नियोजित थी। मेरे साथ रयात शिक्षण संस्था के अधिकारी भी थे। रयात शिक्षा संस्था के बारे में चर्चा की गई।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…