ADVERTISEMENT
होम / देश / Maharashtra की राजनीति में उद्धव ठाकरे पड़े अकेले, शरद पवार के बाद नाना पटोले ने भी कर दिया खेला

Maharashtra की राजनीति में उद्धव ठाकरे पड़े अकेले, शरद पवार के बाद नाना पटोले ने भी कर दिया खेला

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : September 4, 2024, 8:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra की राजनीति में उद्धव ठाकरे पड़े अकेले, शरद पवार के बाद नाना पटोले ने भी कर दिया खेला

Maharashtra Politics:

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक ऊंट कब किस करवट बैठेगा इसका बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। सूबे में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस सियासी चाल में अकेले पड़ गए हैं। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करने की मांग की है। लेकिन एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार और अब कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है।

नाना पटोले ने क्या कहा?

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पुणे में कहा कि शरद पवार ने जो भी कहा वह सही है। हम महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के तौर पर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। एमवीए हमारी संख्या बल होगी। सीएम हम बाद में तय करेंगे। इससे पहले उद्धव ने एमवीए के कार्यक्रम में यह मुद्दा उठाया था, लेकिन उसी दिन उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने साफ कहा कि एमवीए ही हमारा चेहरा होगा। वहीं उद्धव कई बार खुलकर सीएम चेहरे की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब गठबंधन ने साफ इनकार कर दिया है, जिसे उद्धव ठाकरे के लिए झटका माना जा सकता है।

सिंगापुर में PM Modi ने दिखाया ढोल कौशल, भारतीय प्रधानमंत्री का हुआ ऐसे स्वागत

आदित्य ठाकरे ने कही ये बात

बता दें कि, शरद पवार और कांग्रेस के बयान के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद को लेकर एमवीए में चर्चा जारी रखेगी। साथ ही आदित्य ठाकरे ने यह भी संकेत दिया कि एमवीए में हर सीट को लेकर खींचतान हो सकती है। आदित्य ठाकरे ने बुधवार को औरंगाबाद में कहा कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी बात रखेगी और इस मुद्दे पर चर्चा जारी रहेगी। साथ ही सीट बंटवारे को लेकर खींचतान होगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि गठबंधन टूट जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पहला लक्ष्य भाजपा को खदेड़ना है। आंतरिक चर्चा जारी रहेगी, कोई भी मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं लड़ रहा है। हमें सत्ता चाहिए क्योंकि हमें महाराष्ट्र से भाजपा को हटाना है।

भारतीय न्याय संहिता में हैं ये 5 तरह के रेप, जानें Mamata Banerjee की सरकार ने कैसे बढ़ाई सजा

Tags:

indianewslatest india newsMaharashtra Assembly election 2024Maharashtra PoliticsMahavikas AghadiNewsindiaSharad Pawarshiv sena uddhav thackeraytoday india newsUddhav Thackerayइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT