संबंधित खबरें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 6 मंजिला इमारत, सर्च ऑपरेशन जारी
भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!
Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'
6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ J P Nadda ने ली बैठक,2025 तक भारत से मिटाने का बनाया प्लान
GST Council Meeting: निर्मला सीतारमण नहीं पिघलीं…हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर, जानें किन चीजों पर घटा-बढ़ा टैक्स
अंबेडकर के अपमान को कांग्रेस बनाएगी अभियान, रणनीति के तहत इस मुद्दे को देश भर उठाएगी
हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्योहार असल में हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस लिहाज से अगर पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार इस शनिवार यानी 18 फरवरी की रात 8.03 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन रविवार को यानी 19 फरवरी को शाम 04:19 मिनट पर इसका समापन होगा। महाशिवरात्रि पर कई लोग इस बात से अनजान होते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किस चीज का भोग लगाना चाहिए, आइए आज हम आपको बताते हैं कि महादेव को महाशिवरात्रि के दिन आप किस प्रसाद का भोग लगा सकते हैं।
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को आप मखाने की खीर का भोग लगाएं। मखाने की खीर को ढेर सारे मेवों के साथ तैयार की जाती है। इसे बनाने के लिए चावल की बजाय भूनें हुए मखानों का उपयोग किया जाता है इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इलाइची और केसर का इस्तेमाल कर सकते है।
महाशिवरात्रि पर आप भगवान को सूजी के हलवे का भोग भी लगा सकते हैं, हलवा बन जाने के बाद इसके स्वाद को बढ़ाने कि लिए आप ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते है। महाशिवरात्रि पर हलवे का प्रसाद भगवान शिव को चढ़ाने से वह बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छाएं भी पूर्ण होती हैं।
भगवान शिव का ठंडाई से गहरा संबंध है इसलिए तमाम भक्त महाशिवरात्रि पर महादेव को ठंडाई का भोग लगाते हैं। ठंडाई भांग के साथ भी और बिना भांग के भी बनाई जाती है, अगर आप अपने आराध्य शिव को खुश करना चाहते हैं तो ठंडाई का भोग लगा सकते हैं। दूध, भांग और चीनी के साथ-साथ आप इसको बनाने के लिए काजू, बादाम, सौंफ, इलायची, पिस्ता, केसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
भगवान शिव को मालपुआ बहुत पसंद आता है मालपुआ बनाते वक्त अगर आप इसमें थोड़ा सा भांग पाउडर मिला देंगे तो इसका स्वाद और बढ़ जाएगा। आप अगर भांग नहीं मिलाना चाहते तो भी ठीक है क्योंकि मालपुआ को बनाने के लिए भांग पाउडर डालना जरूरी नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.