Hindi News / Indianews / Mahua Moitra Mahua Moitra Will Knock On The Door Of Supreme Court Will Challenge The Expulsion

Mahua Moitra: सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी महुआ मोइत्रा, निष्कासन को देंगी चुनौती

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra:  तृणमूल कांग्रेस TMC नेता महुआ मोइत्रा ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि लोकसभा की आचार समिति ने बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने संसदीय पोर्टल की लॉगिन- पासवर्ल्ड साझा करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra:  तृणमूल कांग्रेस TMC नेता महुआ मोइत्रा ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि लोकसभा की आचार समिति ने बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने संसदीय पोर्टल की लॉगिन- पासवर्ल्ड साझा करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाए जाने के बाद मोइत्रा को संसद से बाहर कर दिया गया था।

मालूम हो कि 9 दिसंबर को एथिक्स कमेटी ने कैश-फॉर-क्वेरी की रिपोर्ट संसद में पेश की। चर्चा के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस प्रस्ताव को मतदान के लिए रखा। इस रिपोर्ट में समिति ने मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की थी।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Mahua Moitra

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से थी संसद

महुआ मोइत्रा 2019 में चुनाव जीतकर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। निचले सदन ने आचार समिति की एक रिपोर्ट को अपनाया, जिसमें एक अनधिकृत व्यक्ति के साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल और पासवर्ड साझा किया गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसका प्रभाव, और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से “प्रतिदान” के रूप में उपहार और संभवतः नकद स्वीकार करना। इन सबके कारण उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

 

Also Read:-

 

Tags:

Cash For QueryCash For Query CaseCash For Query Case महुआ मोइत्राCash for Query RowMahua MoitraSC
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue