Hindi News / Indianews / Mahua Moitra Nishikant Dubey Cornered Congress Mp In Mahua Moitra Case Asked These Four Questions

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले में निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद को घेरा, पूछे चार सवाल

India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा पर लगा ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामला सुर्खियों में है। गुरुवार (2 नवंबर) को इस मामले में पूछताछ के लिए एथिक्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसके दौरान जमकर हंगामा हुआ। बैठक के बीच ही मोइत्रा बैठक से अचानक बाहर आ गईं। समिति में विपक्ष के […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा पर लगा ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामला सुर्खियों में है। गुरुवार (2 नवंबर) को इस मामले में पूछताछ के लिए एथिक्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसके दौरान जमकर हंगामा हुआ। बैठक के बीच ही मोइत्रा बैठक से अचानक बाहर आ गईं। समिति में विपक्ष के सांसदों ने Mahua Moitra से अभद्र सवाल किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद आज (शुक्रवार) निशिकांत दुबे ने इस मामले से जुड़ा चार सवाल किया है।

  • पोर्टल बिना ओटीपी के खुल गया
  • महुआ मोइत्रा का बचाव कर देश को गुमराह किया

निशिकांत दुबे द्वारा पूछा गया सवाल

  • निशिकांत दुबे ने पूछा कि आपको संसद में पेश होने से 2 दिन पहले बिल मिला कि नहीं?
  • महुआ मोइत्रा आईटी स्टैंडिंग कमिटी की स्थायी सदस्य हैं, जिसमें हीरानंदानी की रुचि है। उसके सभी गोपनीय दस्तावेज बिना ओटीपी के मिले या नहीं?
  • Mahua Moitra स्वास्थ्य विभाग संबंधी समिति की सदस्य हैं। उसके भी गोपनीय कागज मिले कि नहीं?
  • डेटा संरक्षण संबंधी ज्वाइंट कमेटी का भी गोपनीय पेपर इस पोर्टल पर है या नहीं?

कांग्रेस सांसद पर साधा निशाना

इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने उत्तम रेड्डी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने उत्तम रेड्डी द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस के सांसद उत्तम रेड्डी ने बिना किसी जानकारी के महुआ मोइत्रा का बचाव कर देश को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने पूछा कि ओटीपी प्रश्न पूछने के लिए आया, लेकिन पोर्टल तो बिना ओटीपी के खुल गया।

मद्रास HC ने कुणाल कामरा को दी बड़ी राहत,  Joke मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन को दी गई अग्रिम जमानत

उत्तम रेड्डी का बयान

बता दें कि उत्तम रेड्डी ने बयान दिया था कि महुआ मोइत्रा की ओर से उनके लॉग-इन के माध्यम से पोर्टल का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ एक ओटीपी साझा करने के बाद ही संसद में उनकी ओर से पूछे जाने वाला प्रश्न अपलोड किया जा सकता है।

Also Read:

Tags:

BJPCash for Query RowCongressMahua MoitraNishikant DubeyTMCकांग्रेसटीएमसीनिशिकांत दुबेबीजेपीमहुआ मोइत्रा
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue