Hindi News / Indianews / Maihar News 25 People Beat Up The Shopkeeper For Asking For Money For Cigarettes And Smoked Him Even Uncle And Brother Were Not Spared

Maihar News: सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार का 25 लोगों ने पीट पीटकर निकाला 'धुंआ', चाचा-भाई को भी नहीं छोड़ा

India News MP (इंडिया न्यूज़),Maihar News: मैहर जिले से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला 1 मामला निकलकर सामने आया है। बड़ा आरोप है कि यहां सिगरेट के पैसे मांगने पर 1 युवक ने अपने 25 साथियों के साथ मिलकर दुकान में हमला बोल दिया। घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। इस घटना का […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),Maihar News: मैहर जिले से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला 1 मामला निकलकर सामने आया है। बड़ा आरोप है कि यहां सिगरेट के पैसे मांगने पर 1 युवक ने अपने 25 साथियों के साथ मिलकर दुकान में हमला बोल दिया। घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक 1 व्यक्ति पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ युवक काफी चिल्ला रहे हैं। यह पूरा वाक्य अमरपाटन थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर जग्गनाथ चौराहे का है।

मारपीट शुरू हुई

आपको बता दें कि हमले में 1 व्यक्ति को काफी गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की खोज कर रही है। जानकारी के अनुसार मदन गोपाल गुप्ता नाम के 1 दुकानदार की दुकान पर 2 शराबी सिगरेट लेने गए थे। दुकानदार ने सिगरेट तो दे दी, लेकिन जब उसने पैसे मांगे तो दोनों आनाकानी करने लगे। बात गाली-गलौज तक गई और फिर मारपीट शुरू हुई।

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

3 लोग घायल हो गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देखते ही देखते दोनों शराबियों ने अपने 2 दर्जन साथियों को बुला लिया और दुकानदार और उसके परिवार पर जमकर हमला बोल दिया। इस हमले में दुकानदार मदन गोपाल गुप्ता, उनके चाचा और भाई समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। पीड़ित दुकानदार के जानकारी के अनुसार कुछ लोग दुकान में आकर सिगरेट मांगने लगे। मैंने उन्हें सिगरेट दी तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। जोर लगाकर पैसे मांगे तो वो लोग गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। उन लोगों ने दुकान का सारा समान गिराकर तोड़फोड़ किया । मेरे चाचा और भाई ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी जमकर मारपीट भी हुई है।

जिस बंदूक से किया राम गोपाल का मर्डर, वही बन गई ‘काल’, लेडी सिंघम ने बताई एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMaihar NewsMPMP newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue