India News (इंडिया न्यूज़), Mahakaleshwar Temple Accident: मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर दीवार गिर गई। इस दीवार के नीचे कुछ लोग दब गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
टीम ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। शुक्रवार सुबह से ही उज्जैन में बादल छाए हुए थे। दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। यहां अभी भी तेज बारिश हो रही है।
Mahakaleshwar Temple Accident
कल रखा जाएगा इंदिरा एकादशी व्रत, फलों की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये काम
हादसे के बाद होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया। मलबे से पांच लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा महाकाल की शाम की आरती से ठीक पहले हुआ। भारी बारिश के कारण गेट नंबर चार के पास पुरानी दीवार का एक हिस्सा ढह गया। दीवार के नीचे खड़े लोग इसके मलबे में दब गए, जिन्हें बचा लिया गया है।