Live
Search
Home > देश > मालाड रेलवे स्टेशन हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया ऐसा नाम; सुन पुलिस के भी छूटे पसीने

मालाड रेलवे स्टेशन हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया ऐसा नाम; सुन पुलिस के भी छूटे पसीने

Malad Railway Station Murder Case: बताया जा रहा है कि वे विलेपार्ले से लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. मालाड स्टेशन पर उतरते समय किसी अज्ञात व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-25 09:37:25

Mobile Ads 1x1

Malad Railway Station Murder Case: मुंबई के मालाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रोफेसर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शाम करीब 6 बजे हुई, जब चर्चगेट से बोरीवली जा रही लोकल ट्रेन मालाड स्टेशन पर पहुंची थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आलोक सिंह के रूप में हुई है, जो एनएम कॉलेज में प्रोफेसर थे. 

बताया जा रहा है कि वे विलेपार्ले से लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. मालाड स्टेशन पर उतरते समय किसी अज्ञात व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल आलोक सिंह को तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी का बेटा था मृतक!

इस मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ,जब सामने आया कि मृतक आलोक सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड (PSG) के बेटे थे. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने चलती लोकल ट्रेन में ही वारदात को अंजाम दिया और मालाड स्टेशन पर उतरने से पहले चाकू मारकर फरार हो गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री की ओर से मुंबई पुलिस कमिश्नर को फोन किया गया है. साथ ही शताब्दी अस्पताल में भाजपा नेताओं को पहुंचने के निर्देश भी दिए गए.

फिलहाल, मुंबई पुलिस के साथ-साथ कई सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं. स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

MORE NEWS