संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Face Criticism Within Party: कांग्रेस हर तरफ से कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। गठबंधन की नाराजगी से लेकर पार्टी की अंदरूनी लड़ाई तक…कई चीजें राहुल गांधी के खिलाफ जा रही हैं। हाल ही में नेता विपक्ष के खिलाफी गांधी परिवार के सबसे करीबी ने जहर उगला है। उन्होंने INDI अलायंस के सहारे राहुल गांधी के खिलाफ बड़ा दांव खेल डाला है। हैरानी की बात ये भी है कि इसमें पार्टी के ही कई और नेता भी शामिल हैं। सोनिया गांधी इस बगावती नेता को पहले ही ‘बेलगाम तोप’ घोषित कर चुकी हैं।
दरअसल, ये नेता मणिशंकर अय्यर हैं, जो एक वक्त पर गांधी परिवार के सबसे करीबी नेता रह चुके हैं। वो काफी समय से पार्टी के रवैये से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने अब ऐसा कारनामा कर डाला है, जो राहुल गांधी के लिए बड़ी मुसीबत का इशारा हो सकता है। मणिशंकर ने INDI अलायंस के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ये भी साफ कह दिया है कि अब राहुल गांधी से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के अलावा गठबंधन के दूसरे नेताओं में भी नेतृत्व की काबिलियत है लेकिन कांग्रेस को गठबंधन की नेता नहीं बनना चाहिए।
मणिशंकर अय्यर ने सोनिया गांधी का कमेंट याद करते हुए कहा कि ‘समझ नहीं आता कि कांग्रेस को मेरी कौन सी बात पसंद नहीं है, सोनिया गांधी ने मुझे ‘बेलगाम तोप’ बताया था लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं हूं’। बता दें कि अय्यर पहले भी ये आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी में उन्हें 10 सालों तक सोनिया गांधी से मिलने तक नहीं दिया गया था। जहां तक बात रही गठबंधन की तो ममता बनर्जी को नेतृत्व सौंपने के फेवर में अय्यर समेत, लालू यादव, और शरद पवार भी बोल चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.