India News ( इंडिया न्यूज़ ) Manipur News: मणिपुर के कई जिलों में 7 महीने से इंटरनेट पर लगी पाबंदी हटा लीं गई है। जिन जिलों से पाबंदी हटाई गई हैं, मणिपुर सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है की नौ जिलों के सीमावर्ती इलाकों में प्रतिबंध जारी रहेगा। मणिपुर में पहली बार मोबाइल इंटरनेट पर सात महीने पहले प्रतिबंध लगाया गया था, जब 3 मई को गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़क उठी थी। मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिसमें पिछले कुछ दिनों में कथित तौर पर सुधार हो रहा है और इस तरह के निलंबन की लंबी अवधि के कारण आम जनता को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया।
सरकार ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं से इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है और सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया है जिससे भविष्य में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की स्थिति पैदा हो सकती है।
बता दें, मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा के बाद से मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगई गई। इस हिंसा में लगभग 180 से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं मणिपुर में मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण देने के आदेश के बाद यह हिंसा शुरू हुई। राज्य में मैतई समुदाय की आबादी कुल जनसंख्या की 53 फीसदी है। वहीं कुकी और नगा समुदाय की आबादी 40 प्रतिशत है। वहीं कुछ कुकी और नगा समुदाय पहाड़ी जिलों में रहते हैं और मैतई समुदाय सामान्य तौर पर मैदानी इलाकों में रहते है।
ये भी पढ़ें –
Malaika Arora के शो में Boney Kapoor हुए इमोशनल, बेटे अर्जुन कपूर की इस वजह से छलके आंसू
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…