India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Issue: कांग्रेस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा, “एफएम का मतलब वित्त मंत्री या फर्जी मंत्री हो सकता है… हमारी आवाज मणिपुर और भारत के हर घर तक पहुंच गई है। विपक्ष मणिपुर का मुद्दा नहीं छोड़ेगा और इसीलिए जो लोग अब तक चुप थे, अब उन्होंने भी बोलना शुरू कर दिया है… अगर हम घड़ियाली आँसू बहा रहे थे, तो कम से कम आपने ऐसा क्यों नहीं किया?”
#WATCH | "FM could mean Finance Minister or Fake Minister…our voice has reached Manipur and every house of India. Opposition won't leave Manipur issue and that's why those who were silent so far, now even they have started to speak…if we were shedding crocodile tears, why… https://t.co/6GTdVv6ygg pic.twitter.com/VLSvJ65jfC
— ANI (@ANI) July 31, 2023
बता दें अपने बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा नहीं लेना चाहता। आज जब यह मुद्दा संसद में उठा तो विपक्ष चर्चा से भाग गया। विपक्ष के व्यवहार से दुखी हूं। मणिपुर उनके (विपक्ष) के लिए सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है। आज यह साबित हो गया कि वे मणिपुर मुद्दे पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। यदि उन्हें वास्तव में परवाह होती, तो उन्होंने इस पर चर्चा की होती।
गौरतलब है जब से मानसून सत्र की शुरूआत हुई है तभी से विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलवार है। विपक्ष दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। बता दें हाल ही में विपक्ष के द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है। जिसे स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया और कहा कि चर्चा के बाद इसकी तारीख़ तय की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.