Hindi News / Indianews / Manipur Violence Kerala Governor Arif Mohammad Khans Statement On Manipur Violence Said I Think

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का बयान, कहा- एजेंसियां अपना काम कर रही

India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि मणिपुर नहीं कहीं भी अगर क़ानून टूटता है, खासकर महिलाओं को लेकर कोई दुर्घटना होती है तो शर्म के अलावा कोई अन्य बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि असल इम्तिहान अपराधी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि मणिपुर नहीं कहीं भी अगर क़ानून टूटता है, खासकर महिलाओं को लेकर कोई दुर्घटना होती है तो शर्म के अलावा कोई अन्य बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि असल इम्तिहान अपराधी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो रही है या नहीं वह है। इससे लोगों में विश्वास बनता है। यह काम तभी बनता है जब एजेंसियां अपना काम करती हैं। मुझे लगता है कि वह हो रहा है।

बता दे कि 19 जूलाई को मणिपुर हिंसा के दौरान दो महिलाओं की निवस्त्र परेड करने जैसी अभद्र घटना की वीडियो के सामने आने के बाद देश में आक्रोश का महौल है। विपक्ष लगातार इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग कर रहा है।

सीबीआई को सौपी गई जांच

इसी बीच सरकार ने महिलाओं की वीडियों के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इसके लिएआज (27 जूलाई) को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए सुचित किया। इससे पहले इस मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले में खुद एक्शन लेने की सरकार को चेतावनी दी थी। बता दें कि कुकि समुदाय की महिलाओं के साथ अभद्र वीडियों के सामने आने के बाद पुलिस ने अब कर 7 आरोपियों के गिरफ्तार किया है।

जारी है राज्य में हिंसा की स्थिति

3 मई से शुरु हुई मणिपुर राज्य की हिंसा को लगभग तीन महीने हो गए है। अब तक इस घटना में करीब 180 लोगों मारे गए है। खबरों की माने तो गुरुवार को भी राजधानी इंफाल में हिंसा कि घटना हुई है। इसी बीच दो पत्रकारों समेत 27 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं सुरक्षा बलों की तरफ से राज्य की स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।

विपक्ष करेगा मणिपुर का दौरा

इधर संसद में भी मणिपुर मामले में हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार इस मामले में पीएम के बयान की मांग कर रहा है। गुरुवार को विपक्षी दलों ने 29 और 30 जूलाई को मणिपुर राज्य का दौरा करने की भी ऐलान किया है। आप सांसद राघव चड्ढा के दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरें के बाद मणिपुर की पूरी स्थिति को विपक्ष सरकार के सामने लाकर रखेगा।

ये भी पढें- Manipur Violence: मणिपुर को लेकर असदुद्दीन औवेसीस का सरकार पर निशाना, कहा- सरकार अपनी छवि को लेकर..

 

Tags:

Arif Mohammad KhanCrime Against WomenKerala governorManipurManipur burningManipur violenceमणिपुर में हिंसामहिलाओं के खिलाफ अपराध
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue