Hindi News / Indianews / Manipur Violence Video Siem Biren Singhs Statement On Manipur Viral Video Said We Did Not Waste Even A Minute

Manipur Violence Video: मणिपुर वायरल वीडियो पर सिएम बीरेन सिंह का बयान, कहा – हमने एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया…..

India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ किए अभद्र व्यवहार को लेकर वायरल वीडियो पर कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। हमने एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया है। घटना में शामिल लोगों को […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ किए अभद्र व्यवहार को लेकर वायरल वीडियो पर कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। हमने एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया है। घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। कल एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था, अभी मुझे जानकारी मिली है कि एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। जांच जारी है।

हिंसा में 142 लोग अपनी जान गवाई

गौरतलब है कि 3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का  आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।

पीएम मोदी ने कही ये बात 

पीएम मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है । इस क्रूर घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है। इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।

“मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ”

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।’’

ये भी पढ़ें – Manipur violence: भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है: नाना पटोले

Tags:

bjp in manipurManipurManipur CMManipur violenceManipur violence videoManipur WomensN. Biren SinghPM Modipresident ruleमणिपुरमणिपुर हिंसाराष्ट्रपति शासन
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue