India News(इंडिया न्यूज),Maratha Quota: मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण पूरा महाराष्ट्र जल रहा है। वहीं अब इस मामले में शिंदे सरकार हरकत में आती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, मराठा आरक्षण की मांगो को लेकर चल रहा आंदोलन अब पूरी तरह से उग्र हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन यानी सोमवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कुछ राजनेताओं के घरों और ऑफिसों को आग के हवाले कर दिया था। इसके साथ ही गुस्साए प्रदर्शनकारियों के इस फैसले के एक दिन बाद, पुलिस ने मंगलवार को मंत्रालय, मुख्यमंत्री, मंत्रियों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र के जलते हुए स्थिति को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बैठक कल सुबह 10:30 बजे सह्याद्रि गेस्ट हाउस में होगी. सरकार आम सहमति के लिए सभी दलों से चर्चा करेगी और आगे संभावित समाधान के लिए काम करेगी. इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा संभव है।
Maratha Quota
वहीं इस हिंसा के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘कल बीड में जो घटना हुई उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। मराठों को आरक्षण देने को लेकर सरकार बहुत सकारात्मक है। इसे लेकर आज भी कुछ फैसले लिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों की पहचान की गई है। हमें सभी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और इसमें दिखाई देने वाले व्यक्तियों ने लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, ‘राज्य में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर, मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय, मंत्रालय के बाहर अपने कर्मियों की भारी तैनाती की है। क्योंकि दिन के दौरान एक कैबिनेट बैठक निर्धारित थी। दक्षिण मुंबई के सभी महत्वपूर्ण स्थानों के बाहर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के लुइस वाडी स्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निजी आवास के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।