India News

Marriage With Pot: परेशान महिला ने शेयर किया पोस्ट, बताया मां-बाप करा रहे हैं मटके से शादी, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़), Marriage With Pot: देश में बढ़ती टेक्नोलॉजी और साइंस के जमाने में एक अंधविश्वास का मामला फिर से लोगों के सामने आया है। मुंबई की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर कुछ लोग आश्चर्यित रह गए तो कितनों ने इसका मजाक बनाया। दरअसल, उसने बताया कि उसके माता-पिता उसे मटके से शादी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

  • महिला के पिता इंजीनियर और माता बी. कॉम स्नातक
  • लोगों ने दिया अलग-अलग राय

मानसिक रुप से परेशान

महिला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “मैं मुंबई में रहने वाली 26 वर्षीय महिला हूं। मेरे भारतीय माता-पिता मुझे पॉट (मटके) से शादी करने के लिए कह रहे हैं! ताकि मेरा होने वाले पति के साथ कोई अनहोनी न हो जाए या शादी खत्म न हो जाए। मैं नास्तिक हूं और इस विचार का भी पुरजोर विरोध करती हूं। लेकिन मेरे माता-पिता ने इसे उनका अनादर करने और न जाने क्या-क्या बना दिया। मैं जानती हूं कि वे मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते और वे मुझे शारीरिक रूप से भी मजबूर नहीं करेंगे। लेकिन यह बिल्कुल बेतुकी बात है और घर में रोज-रोज इस बारे में चर्चा करना मानसिक रूप से परेशान करने वाला है।”

लोगों से मांगी राय

महिला ने पोस्ट में लोगों से उनकी सलाह भी मांगी है। महिला ने आगे लिखते हुए पूछा कि “क्या ये सच भी है? मैंने अपनी बात पर कायम रहने का मन बना लिया है। लेकिन इसे कैसे आसान बनाया जाए इस पर आपकी सलाह मदद करेगी। वहीं पोस्ट में महिला को शेयर करते हुए महिला ने बताया कि उनकी मां ने बी. कॉम स्नातक किया हैं और पिताजी एक इंजीनियर हैं।

महिला के इस पोस्ट के शेयर करते हीं कई लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। किसी ने मजाक बनाते हुए कहा कि अपनी मां को बता दों कि मटके से शादी करनी थी वो किसी केतली के साथ भाग गया। वहीं किसी यूजर ने लिखा कि मेरी शादी भी एक डॉक्टरों के परिवार में हुई और यहां भ उन्होंने मेरी शादी एक भगवान से करवाई थी।

Also Read:

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Train canceled in fog: कोहरे और धुंध से धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार, सवा लाख यात्री होने जा रहे हैं प्रभावित

India News (इंडिया न्यूज़)Train canceled in fog:कोहरे में ट्रेनों को हर साल की तरह इस…

16 mins ago

अक्षय कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बता दिया बेहतर एक्टर, सुनकर राजनीतिक गलियारों में मच गई हलचल

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कन्वेनर…

18 mins ago

दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में घर में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Fire In Delhi:  दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में स्थिति एक  घर…

52 mins ago